trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02658115
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Maha Kumbh 2025: विधायक की शपथ लेने से पहले महाकुंभ पहुंचे विजेंद्र गुप्ता, परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी

Delhi Assembly Session: 4 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हास‍िल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. 27 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा.

Advertisement
Maha Kumbh 2025: विधायक की शपथ लेने से पहले महाकुंभ पहुंचे विजेंद्र गुप्ता, परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी
Zee Media Bureau|Updated: Feb 23, 2025, 11:46 PM IST
Share

Prayagraj Maha Kumbh 2025: दिल्ली विधानसभा में अध्यक्ष पद ग्रहण करने से पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को परिवार संग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने पवित्र संगम में स्नान करने के दौरान कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की.

विजेंद्र गुप्ता ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ के पावन त्रिवेणी संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाकुंभ आस्था, भारतीय संस्कृति की सनातन परंपरा, एकता और आध्यात्मिक चेतना का महासंगम है, जो सम्पूर्ण विश्व को 'वसुधैव कुटुंबकम्' का संदेश देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सभी कर्मठ प्रशासनिक अधिकारियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं.

ये भी पढ़ें : Haryana News: जींद में फटी जमीन और घरों के आगे बन गई 40 फीट गहरी खाई, जान बचाकर भागे

विजेंद्र गुप्ता महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने से पहले वाराणसी पहुंचे थे. जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "आज भगवान शिव की नगरी काशी में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का पद ग्रहण करने से पहले परिवार सहित बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. देवाधिदेव महादेव जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें. हर हर महादेव. 

बता दें कि 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हास‍िल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. 27 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. 24 फरवरी (सोमवार) को सुबह 11 बजे नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली शपथ दिलाएंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. जब तक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, वह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. 

Read More
{}{}