Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. RTO और माइनिंग विभाग के साथ मिलकर की गई इस छापेमारी में 14 ओवरलोड डंपर और अवैध रूप से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई है. विभाग सेमिली जानकारी के अनुसार इन पर करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
अचानक की गई छापेमारी
सीएम फ्लाइंग की यह छापेमारी महेंद्रगढ़ से कनीना रोड पर की गई, जहां अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहनचालकों में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल टीम की कार्यवाई जारी है. आगे भी इस तरह की सख्ती बरती जाएगी. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर एक स्कूल बस का 6 हजार रुपये का चालान भी किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यातायात निरीक्षक बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संयुक्त कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम के साथ मिलकर की गई है. प्रशासन ने दोहराया कि ओवरलोडिंग और अवैध खनन को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 2020 दंगे मामले में कपिल मिश्रा की भूमिका की होगी जांच, कोर्ट ने दिया FIR का आदेश
यातायात नियमों का करें पालन
इस पूरे मामले पर जिला उपायुक्त डॉक्टर विवेक भारती ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन इस प्रकार की किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि कोई ऐसा मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वेओवरलोड वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
Input- Pradeep Sharma