Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी कस्बे में एक दर्दनाक हादसे में 2 सफाई कर्मचारियों की जहरीली गैस के चलते मौत हो गई. यह घटना कस्बे के SBI बैंक के पास स्थित सीवर लाइन की सफाई के दौरान घटी. मृतकों की पहचान मोहनपुर निवासी अनूप कुमार (उम्र लगभग 28 वर्ष) और ढाणी बंधा वाली निवासी जोगेंद्र (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है.
इस कारण हुई मौत
वहां के मौजूद लोगों और सहकर्मियों के अनुसार, दोनों कर्मचारी बिना किसी सेफ्टी किट या सुरक्षा उपकरण के सीवर में उतरे थे. मैनहोल के भीतर जहरीली गैस की मौजूदगी के चलते दोनों कुछ ही मिनटों में बेसुध हो गए. साथी कर्मचारियों ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मेघा पाटकर गिरफ्तार, साकेत कोर्ट में किया जाएगा पेश
काम का दबाव बना रहा था कंप्यूटर ऑपरेटर?
इस हादसे के बाद PWD मैकेनिकल यूनियन के सदस्य राजेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि विभाग में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों पर जबरदस्ती बिना सेफ्टी किट के सीवर में उतरने का दबाव डालता है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में से एक कर्मचारी वास्तव में सफाई कर्मचारी नहीं था, बल्कि एक मोटर ऑपरेटर था जिसे अनुचित तरीके से सीवर की सफाई में लगा दिया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. इस घटना ने न सिर्फ विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि साफ-सफाई जैसे जोखिम भरे कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को भी उजागर किया है.
Input- Pradeep1 Sharma