Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा उबाल मार रहा है. महेंद्रगढ़ में सैनिकों की खान कहे जाने वाले गांव पाली में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और उसका पुतला फूंका. इसके बाद महेंद्रगढ़ एसडीएम अनिल कुमार यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
इस दौरान पूर्व सैनिकों का कहना है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करे. अगर जरूरत पड़ी तो वो दोबारा देश सेवा करने के लिए भी तैयार हैं. इससे पूर्व गांव के पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. यहां पर वक्ताओं ने 2 मिनट मौन रखकर गांव में पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
Haryana News: बिना सेफ्टी किट के सीवर में उतरे 2 युवक, जहरीली गैस ने ली जान
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. गांव के सरपंच एवं आर्मी से सेवानिवृत देशराज फौजी ने कहा कि आतंकियों ने यह कायरता पूर्ण हरकत की है. इसके विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं फौजी हैं और इस समय उनका खून खौल रहा है. वह अपने गांव की कमान बुजुर्गों को देकर देश सेवा जाने के लिए तैयार हैं.
सूबेदार मेजर रामकिशन ने कहा कि हम लोगों में आज भी वही जज्बा है, जो पहले था. अगर सरकार उन्हें मौका देती है तो वह आज भी बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गांव में लगभग ढाई सौ पूर्व सैनिक है और वह सभी जाने को तैयार हैं. इसकी एक लिस्ट एसडीएम को भी सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जो कार्रवाई कर रही है. वह बहुत अच्छी कर रही है. हमें सरकार पर भरोसा है और हम सरकार के साथ खड़े हैं.