trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02857578
Home >>दिल्ली/एनसीआर महेंद्रगढ़

Haryana News: महेंद्रगढ़ में तेंदुए की दहशत, 50 से 60 पशुओं को बना चुका शिकार

Haryana News: महेंद्रगढ़ जिले में तेंदुए के बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों के जीवन को प्रभावित किया है. विभागीय लापरवाही और तेंदुए की सक्रियता ने लोगों को भयभीत कर दिया है. स्थानीय प्रशासन को इस गंभीर समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण सुरक्षित रह सकें. 

Advertisement
Haryana News: महेंद्रगढ़ में तेंदुए की दहशत, 50 से 60 पशुओं को बना चुका शिकार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 08:56 PM IST
Share

Mahendragarh News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले दो वर्षों में, इस तेंदुए ने लगभग 50 से 60 पशुओं को अपना शिकार बना लिया है. इस स्थिति ने स्थानीय लोगों को भय के साए में जीने को मजबूर कर दिया है. तेंदुए के हमले ने ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियों को भी प्रभावित किया है.

गोलवा गांव में तेंदुए का हमला
महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में, नांगल चौधरी के गोलवा गांव में तेंदुए ने एक बाड़े में घुसकर कटड़े पर हमला किया. इस हमले से अन्य पशुओं में हड़कंप मच गया और उनकी जोर-जोर से आवाज सुनकर पशुपालक की नींद खुल गई. जब उन्होंने टॉर्च की मदद से देखा तो पाया कि तेंदुआ कटड़े की गर्दन दबोचे हुए था. इस घटना की सूचना फॉरेस्ट विभाग और वाइल्डलाइफ विभाग को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंचे. 

गोलवा गांव के सुबेसिंह जागीरदार ने बताया कि उन्होंने गांव से बाहर निजी जमीन पर पशुओं का बाड़ा बनाया है. रात के समय, भैंस, कटड़े और अन्य छोटे मवेशी बाड़े में बंधे रहते हैं. ग्रामीणों में इस तेंदुए के हमले के कारण भय का माहौल बना हुआ है. पहाड़ों के निकटता के कारण महिलाएं घास लेने और युवा दौड़ने के लिए जाती हैं, जिससे उन्हें तेंदुए के हमले का खतरा बढ़ गया है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने इस हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. इसके परिणामस्वरूप, तेंदुआ मवेशियों को शिकार बनाने लगा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 10 दिन पहले जब वह नांगल चौधरी से घर जा रहा था, तब उसने पहाड़ पर एक जानवर देखा, जिसे बाद में तेंदुआ पाया गया. 

ये भी पढ़ें: भिवानी में 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को CET परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा

तेंदुआ वर्षावन से लेकर मैदानी इलाकों तक, शुष्क और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने के लिए अनुकूलित है. यह एक अवसरवादी शिकारी है, जो ज्यादातर खुर वाले जानवरों और प्राइमेट का शिकार करता है. यह अपने शिकार का पीछा करते समय छलावरण के लिए अपने चित्तीदार पैटर्न का उपयोग करता है. नांगल चौधरी का जंगल क्षेत्र लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है. 

रेंजर ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि नांगल चौधरी में जंगल क्षेत्र काफी बड़ा है और यहां पर कई जंगली जानवरों की प्रजातियां निवास करती हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी इंसान पर जानवर द्वारा हमला नहीं किया गया है, लेकिन मवेशियों पर हमले हुए हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

Input: Harvinder

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}