trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874791
Home >>दिल्ली/एनसीआर महेंद्रगढ़

Mahendragarh News: रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आया नेवी जवान, सड़क हादसे में गई जान

Haryana News: कनीना में हुए सड़क हादसे में नेवी के एक जवान की मौत हो गई है. जवान करीब 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुआ था. क्कर बहुत भयानक थी. मृतक का सर फटा हुआ था

Advertisement
Mahendragarh News: रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आया नेवी जवान, सड़क हादसे में गई जान
Zee Media Bureau|Updated: Aug 10, 2025, 01:38 PM IST
Share

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए सड़क हादसे में नेवी के एक जवान की मौत हो गई है. जवान करीब 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुआ था. वहीं उसकी तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका कनीना के अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया है. जवान 4 दिन पहले ही छुट्‌टी लेकर आया था. 

4 दिन पहले आया था घर
कनीना के गांव धनोंदा निवासी करीब 26 वर्षीय रवि कुमार इंडियन नेवी में लगा हुआ है. फिलहाल उसकी ड्यूटी मुंबई में थी. 4 दिन पहले वह रक्षाबंधन पर छुट्‌टी लेकर अपने गांव धनौंदा आया हुआ था. बीती रात को करीब 9 बजे वह अपने दोस्त कुलदीप को बस में बैठाने के लिए बाइक से कनीना छोड़ने के लिए आया था. उसका दोस्त कुलदीप किसी कंपनी में लगा हुआ है, जो अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. दोस्त को कनीना छोड़ने के बाद जब वह वापस जा रहा था तो रास्ते में एक ट्रक की उससे आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर गिरते ही रवि का सर फट गया और खून से लथपथ हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर अपना ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया. 

पुलिस कर रही जांच 
टक्कर बहुत भयानक थी. मृतक का सर फटा हुआ था. उसकी पहचान करने के लिए रात को ही 10 बजे के करीब जिला के सोशल मीडिया ग्रुपों पर उसकी पहचान करने के लिए बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें रवि का सर फटा हुआ दिखाई दे रहा था. रवि जो बाइक चला रहा था, उसका नारनौल का नंबर था. इसलिए यह वीडियो रात को नारनौल के ग्रुपों में भी आई, जिसमें लोग कह रहे थे कि भाई यह नारनौल नंबरों की बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. अगर नारनौल का है तो इसकी शिनाख्त करें.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में गूंजा जय हिंद का नारा, आजादी के जश्न में निकला भव्य तिरंगा यात्रा

रक्षाबंधन पर आया था छुट्टी
हादसे के बाद रात को मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए कनीना अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया, जिसके बाद सुबह उसके पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की. रवि के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि हमारे तीनों भाइयों में यह सबसे छोटा था और 22 अप्रैल को ही इसकी शादी नसोंपर टपूकड़ा राजस्थान में हुई थी. वह चार दिन पहले ही छुट्टी आया था और बीती रात को अपने दोस्त कुलदीप को कंपनी में जाने के लिए कनीना छोड़कर वापस लौट रहा था. 

Input- Harvinder

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}