Mahendragarh News: नारनौल के नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों की जान हर दिन खतरे में पड़ रही है. वीरवार सुबह जन औषधि केंद्र की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे छत पर लगा पंखा भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही कि सुबह करीब 9 बजे वहां मरीजों और कर्मचारियों की आवाजाही कम थी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. प्लास्टर गिरने और पंखा टूटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. गौरतलब है कि अस्पताल का यह पुराना भवन PWD पहले ही कंडम घोषित कर चुका है, बावजूद इसके ओपीडी, जांच, ऑपरेशन, गायनी वार्ड समेत सभी सेवाएं इसी जर्जर भवन में संचालित हो रही हैं.
भवन की नींव और कमजोर हो रही है
बारिश के मौसम में छत से पानी टपकना आम बात हो चुकी है, जिससे भवन की नींव और कमजोर हो रही है. करीब 2 साल पहले गायनी विभाग की छत का प्लास्टर भी गिरा था. उस समय एक महिला अपने नवजात बच्चे के साथ बेड पर थी, लेकिन प्लास्टर गिरने से कुछ देर पहले ही उसने बच्चे को गोद में उठा लिया था. अन्यथा जानलेवा हादसा हो सकता था. प्लास्टर गिरने की घटनाएं पर्ची काउंटर और अन्य कमरों में भी हो चुकी हैं. भवन की दीवारों और छज्जों पर उगे बड़े-बड़े पौधे खतरे को और बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के चर्च जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 3 साल बाद फरार क्लर्क गिरफ्तार
PWD की तरफ से बन रहा 100 बेड का नया भवन
उधर, PWD की तरफ से बन रहा 100 बेड का नया भवन 5 साल बाद भी अधूरा है. निर्माण पूरा न करने पर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. अब दोबारा टेंडर छोड़ा जाएगा, जिसके बाद ही काम शुरू होगा. ऐसे में 3 से 4 साल तक नया भवन बनने की कोई संभावना नहीं है. मरीज हों या स्टाफ सभी हर दिन डर के साए में अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जिले के इस अस्पताल की बदहाली अब किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.
Input- Harvinder Harvinder
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!