trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02818074
Home >>दिल्ली/एनसीआर महेंद्रगढ़

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में बारिश पर निर्भर होती है बाजरे की फसल, किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी

Haryana News: स्थानीय किसान ने बताया कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इस बार अच्छी उपज की उम्मीद है. बाजरे की बुवाई का यही सही समय होता है और जमीन में नमी का स्तर भी अभी ठीक है.

Advertisement
Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में बारिश पर निर्भर होती है बाजरे की फसल, किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
Deepak Yadav|Updated: Jun 27, 2025, 12:42 PM IST
Share

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में हाल ही में हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी लौटा दी है. विशेषकर बाजरे की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि इस क्षेत्र में बाजरे की फसल मुख्यत वर्षा पर निर्भर करती है.

मानसून की बारिश के भरोसे फसल उगाते है किसान
नांगल चौधरी विधानसभा में सिंचाई की सुविधाएं सीमित है, जिससे अधिकतर किसान मानसून की बारिश के भरोसे ही फसल उगाते हैं. बाजरा, जो यहां की प्रमुख खरीद फसल है, सूखा सहनशील होने के बावजूद शुरुआत में नमी की जरूरत रखता है. समय पर हुई बारिश से बीज बोने का समय भी अनुकूल हो गया है. मुख्यतः महेंद्रगढ़ जिले में बाजरा, मूंग, ज्वार, ग्वार की फसल उगाई जाती है.

ये भी पढ़ेंGurugram News: डीएलएफ फेज 3 के फ्लैट से मिली युवती की लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा

स्थानीय किसान ने बताया कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इस बार अच्छी उपज की उम्मीद है. बाजरे की बुवाई का यही सही समय होता है और जमीन में नमी का स्तर भी अभी ठीक है. महेंद्रगढ़ जिले का नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में भरपूर मात्रा में अवैध खनन होने के चलते ग्राउंडवाटर लेवल बहुत नीचे है. वहीं पानी की भी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप से नांगल चौधरी में सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है, जिसके चलते मुख्यतः किसान बारिश पर ही निर्भर होते हैं. प्रशासन द्वारा भी किसानों को उन्नत किस्मों के बीज और खेती के आधुनिक तरीके अपनाने की सलाह दी जा रही है, ताकि कम पानी में भी अधिक उत्पादन हो सके
Input: Harvinder

 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}