Delhi News: दिल्ली में BPL कार्डधारक महिलाओं के लिए कल एक महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार महिला सम्मान निधि योजना की पहली किस्त कल, शनिवार (8 मार्च) को जारी कर सकती है. इसके लिए कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है, जिसमें इस योजना को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की घोषणा की जाएगी. इस योजना के तहत BPL कार्डधारक महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
कौन सी महिलाएं लाभार्थी होंगी?
महिला सम्मान निधि योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम है. पहले चरण में BPL कार्डधारक महिलाओं को शामिल किया जाएगा. हालांकि, जिन महिलाओं को पहले से सरकारी पेंशन मिल रही है या जो सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी.
होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना
सरकार उज्जवला योजना के तहत होली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है. इस पर भी कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा किया था और अब इस वादे को पूरा करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF की महिला ने खुद को सर्विस पिस्टल से मारी गोली
यहां से होगा रजिस्ट्रेशन
ई-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए एक विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें. अनुमान है कि इस योजना से लगभग 20 लाख महिलाएं लाभ मिलेगा. सरकार इस योजना के माध्यम से दिल्ली की महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है