trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02706793
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Manoj Kumar: जब मनोज कुमार से मिलने के लिए फैंस ने दोस्त के घर पर कर दी थी तोड़फोड़, धर्मवीर खन्ना ने सुनाया किस्सा

Manoj Kumar Life Story: फिल्म स्टार के करीबी दोस्त धर्मवीर खन्ना और उनके परीवार ने भावुक होकर मनोज कुमार की जिंदगी के कुछ किस्से सुनाएं. उन्होंने कहा कि आज भले ही मनोज कुमार इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी धड़कन की तरह धड़कते हैं.

Advertisement
Manoj Kumar: जब मनोज कुमार से मिलने के लिए फैंस ने दोस्त के घर पर कर दी थी तोड़फोड़, धर्मवीर खन्ना ने सुनाया किस्सा
Zee Media Bureau|Updated: Apr 05, 2025, 09:44 PM IST
Share

Delhi News: आज फिल्म स्टार मनोज कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी यादें अब लोगों के दिलों में है. फिल्म स्टार मनोज कुमार का जहां बचपन बीता और उनके बचपन के दोस्त उनकी जिंदगी का हिस्से बने, वहां आज मायूसी का माहौल और मातम पसरा हुआ है. दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में स्थित विजय नगर सिंगल स्टोरी में फिल्म स्टार मनोज कुमार ने अपने जीवन का काफी समय बिताया. उनके कुछ खास दोस्तों में से एक धर्मवीर खन्ना और उनका परिवार मनोज कुमार के पारिवारिक जिम्मेदारियां में बढ़कर भाग लेते थे, मगर उनकी देहांत के बाद उस घर में मायूसी पसरी हुई है. 

पाकिस्तान से दिल्ली रहने आए थे मनोज कुमार 
फिल्म स्टार के करीबी दोस्त धर्मवीर खन्ना और उनके परीवार ने भावुक होकर मनोज कुमार की जिंदगी के कुछ किस्से सुनाए. उन्होंने कहा कि आज भले ही मनोज कुमार इस दुनिया में नहीं है, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी धड़कन की तरह धड़कते हैं. उन्होंने कहा कि 1947 के बंटवारे के बाद मनोज कुमार के पिता पाकिस्तान से भारत के दिल्ली के जीटीबी नगर स्थित विजयनगर सिंगल स्टोरी में रहने के लिए आए थे और काफी समय तक यहां रहे. मनोज कुमार के परिवार को शुरुआती दौर में दिल्ली में शरणार्थियों के लिए बने बैरकों में रहना पड़ा था. 

स्टार से मिलने के लिए घर के खिड़की-दरवाजे तोड़े
जिस घर में आज फिल्म स्टार मनोज कुमार के खास दोस्त धर्मवीर खन्ना का परिवार रह रहा है. पूरब और पश्चिम और उपकार फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म स्टार मनोज कुमार उस घर में कुछ समय बीताने के लिए आए थे. मगर इस बात की खबर उनके दर्शकों को लग गई. उनके चाहने वालों ने उनसे मिलने के लिए घर के खिड़की-दरवाजे तक तोड़ दिए थे.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों का फ्री में होगा इलाज, आयुष्मान भारत योजना लागू, जानें रजिस्ट्रेशन डेट

प्रेरणा का स्रोत बनी मनोज कुमार की फिल्में 
मनोज कुमार ने अपनी जिंदगी में कई ऐसी फिल्म बनाई जो कि प्रेरणा का स्रोत बनी. जिसके चलते आज वह भारत के हर एक नागरिक की दिलों पर राज करते हैं. अब भले ही उनका निधन हो गया हो, उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि जी दी जा रही हो, लेकिन उनके चाहने वाले और उनके घरेलू कामकाज में भाग लेने वाले तमाम लोगों के दिलों में उनके जाने का गम घर करता जा रहा है. 

Input: नसीम अहमद

Read More
{}{}