Jyoti Malhotra News: मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने हिसार में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं ऐसे सोशल इन्फ्लुएंसर को कीटाणु बम बताते हुए इनके सफाए की बात कही है.
हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों सब्सक्राइबर हैं. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम थी, जब कोरोना आया. अगस्त 2019 में नौकरी छोड़कर उसने ब्लॉगिंग शुरू कर दी. ज्योति का ट्रेवल विद जो के नाम से चैनल चलाती है. फिलहाल पुलिस और एजेंसिया उसके चैनल पर अपलोड वीडियो की जांच कर रही हैं. इस मामले पर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, मुझे यह जानकर बड़ी शर्मिंदगी होती है. यूट्यूबर्स का काम भी राष्ट्र निर्माण का है, जिन्हें लाखों लोग फॉलो कर रहे हैं. अगर वे देशद्रोह में किसी भी तरह से लिप्त मिलते है तो यह बड़े ही खतरे की बात है.
मुझे लगता है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियों को इस पर और काम करना चाहिए. मैं एक बात हमेशा कहता हूं कि भारत को खतरा कभी पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं है बल्कि भारत के कीटाणु बम से हैं, इनका सफाया होना चाहिए.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा, यह हर युग में होता आया है. भगवान श्रीराम और श्री कृष्ण पर भी सवाल उठाए गए. अगर 'आज ऑपरेशन सिंदूर' पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं अचंभे वाली बात नहीं है. मैं यह समझता हूं कि अगर हम सवाल ही उठाते रहेंगे, हम इसे सेलिब्रेट कब करेंगे? उन्होंने कहा, आप अपनी सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम भारत के शौर्य को उत्सव की तरह मनाएं.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में ट्रंप के मध्यस्थता करने संबंधी बयान पर भी मनोज ने अपना गुस्सा जाहिर किया.उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान और भारत की सेना के बीच की बात है, इसमें ट्रंप या किसी भी तीसरी ताकत की कोई भूमिका नहीं है. मैं यह मानने से पूरी तरह इनकार करता हूं कि भारत ने ट्रंप या किसी और को कहा होगा कि आप आएं और हमारे बीच सुलह कराएं. कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है.
ये भी पढ़ें: पानीपत की फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड के आतंकी लिंक के बाद इंडस्ट्रीज अलर्ट, HCCI ने उठाया यह कदम