BJP MP Manoj Tiwari: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जो हुआ उसके बाद तय था कि भारत, पाकिस्तान और आंतक फैलाने वाले दहशतगर्दों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमले किए. इस पर सांसद मनोज तिवारी ने इस पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह आतंकिस्तान को सबक सिखाने का समय है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर दो पोस्ट किए.
मनोज तिवारी ने कहा कि आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत
मनोज तिवारी ने पहले पोस्ट में लिखा कि भारत माता की जय! आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor, हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा. मनोज तिवारी ने अपने दूसरे पोस्ट में, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि 22 अप्रैल मोदी को बता देना? 07 मई को मोदी ने बता दिया.
22 April: मोदी को बता देना ?
07 May: मोदी ने बता दिया #oprationsindoor pic.twitter.com/3Mb2dlPmJ5
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
भारत माता की जय
आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor
हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा।
जय हिंद!#IndianArmy #SurgicalStrike #BharatMataKiJai pic.twitter.com/WppAibKMm0— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
ये भी पढ़ें: Mock Drill in Delhi Live: आज दिल्ली और हरियाणा के कई जिलों में होगी मॉक ड्रिल
9 ठिकानों पर हुआ हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर, पैंट चेक कर और कलमा न पढ़ने वाले बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान आतंकियों ने एक महिला को कहा था कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना, जिसके बाद भारत ने आधी रात को कार्वाई करते हुए 9 ठिकानों पर हमला किया. जिसमें एक बहावलपुर भी है, जहां मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का अड्डा है.