trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02040879
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ambala News: अंबाला में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया NCDC का वर्चुअल शिलान्यास, पांच राज्यों को मिलेगा फायदा

Ambala News: अंबाला में बनने वाला राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा,स जिसका फायदा हरियाणा, पंजाब सहित आस-पास के कई राज्यों को मिलेगा. यहां पर कई गंभीर बीमारियों की जांच भी आसानी से हो सकेगी. 

Advertisement
Ambala News: अंबाला में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया NCDC का वर्चुअल शिलान्यास, पांच राज्यों को मिलेगा फायदा
Vinod Lamba|Updated: Jan 02, 2024, 10:27 PM IST
Share

Ambala News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अंबाला छावनी के नग्गल में स्थापित होने वाली राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की शाखा का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान विज ने कहा कि पहले लोगों को इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था और केवल एक एम्स था. मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते आज हर प्रदेश में एम्स बनाया गया है. देश में लगभग 350 मेडिकल कालेज बने हैं, इसी प्रकार से एनसीडीसी की लैब केवल दिल्ली में थी, अब देश के अनेक प्रदेशों में एनसीडीसी लैब का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा रहा है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी के नग्गल गांव में एनसीडीसी की शाखा बनेगी और इसकी जमीन केंद्र सरकार को स्थानांतरित कर दी गई है. शाखा में सभी गंभीर बीमारियों व वायरस के टेस्ट होंगे. जोकि अस्पताल या आम प्रयोगशाला में नहीं हो पाते.उन्होंने बताया कि यहां बीमारियों पर रिसर्च भी होगी और जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. चार एकड़ में बन रही शाखा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब सहित पांच राज्यों के लिए स्थापित की गई है, जिसमें गंभीर बीमारियां, नए रोग, वायरस की जांच व आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Winter Vacation 2024: सर्दी की सितम, दिल्ली के बाद नोएडा में भी स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) 
अंबाला में बनने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की लागत लगभग 14 करोड़ रूपए है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर कुल 4 फ्लोर बनेंगे. इसके सभी फ्लोर में अलग-अलग सुविधाएं होंगी. 

ग्राउंड फ्लोर-
रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लॉबी, कांफ्रेंस हॉल, एडमिन ऑफिस, सिक्योरिटी रूम, आईटी वीडियो रूम, हेड ऑफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे.

फर्स्ट फ्लोर-
सेंपल कलेक्शन एवं यूटीलिटी रूम, वेटिंग रूम, लॉबी, क्लाइमेट चेंज रूम, ईओसी रूम, ट्रेनिंग रूम, आईडीएसपी, ईपीडीमिलॉजी स्टाफ रूम, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे.

सेकेंड फ्लोर-
इस फ्लोर में लैब व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे, जिनमें क्लाईमेट चेंज रूम, माइक्रो लैब बैक्टीरयोलॉजी, एएमआर लैब, लैब टीचिंग एंड डेमो रूम, एएमआर आफिसर रूम, वीरोलॉजी, लॉबी एवं अन्य रूम होंगे.

थर्ड फ्लोर-
नॉन बीएसएल लैब एरिया, बीएसएल-2 लैब एरिया, स्टाफ कॉमन रूम, ओपन टैरेस, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे तथा पूरी बिल्डिंग में दो लिफ्टों का प्रावधान भी है.

NCDC के लिए क्यों हुआ अंबाला का चयन
अंबाला में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि यहां से हवाई, रेलवे जंक्शन और जीटी रोड जुड़ी हुई है. इसके साथ ही अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेजों के नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं. यहां इबोला वायरस रोग (2014), महामारी इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 (2009-10), सार्स प्रकोप जैसी नई संक्रामक बीमारियों का पता लगाने, नियंत्रित करने और रोकने में मदद करेंगी. शाखा में डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए और ई, चिकनपॉक्स और खसरा आदि जैसी हवा, पानी और खाद्य जनित बीमारियों के प्रकोप का पता लगाने, इलाज करने और रोकने का कार्य होगा.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने वीसी के माध्यम से एनसीडीसी का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ एवं मजबूत बनाने का काम किया जा रहा हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं. आज देश में अलग-अलग स्थानों पर दस NCDC शाखा व अन्य संस्थानों का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है.

Read More
{}{}