Fire in Bikkgane Biryani CP: दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) स्थित बिक्कगने बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा एलपीजी सिलेंडर लीक होने के कारण हुआ. आग की चपेट में आए लोगों को तुरंत राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक घटना 13 मार्च की सुबह करीब 11:55 बजे हुई. रेस्टोरेंट के किचन में अचानक आग लग गई, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी और अन्य लोग इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए अभियान शुरू किया. शुरुआती जांच में पता चला कि आग लगने की वजह किचन में एलपीजी गैस का रिसाव थी.
#WATCH | Fire broke out in the kitchen of a restaurant at Connaught Place in Delhi today. 6 fire tenders were rushed to the site. The fire had broken out due to a leakage in an LPG cylinder. 6 people sustained burn injuries. They were rushed to DFS units.
(Video: Delhi Fire… pic.twitter.com/k3gwAeJb5d
— ANI (@ANI) March 13, 2025
झुलसे लोगों की हालत गंभीर
इस हादसे में झुलसे 6 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें से 3 लोग गंभीर हालत में हैं और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. झुलसे लोगों की स्थिति इस प्रकार है.
रेस्टोरेंट में लापरवाही की आशंका, जांच शुरू
इस भीषण हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लापरवाही की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एसआई जयपाल सिंह को केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.
पुलिस और दमकल विभाग की कार्रवाई
दमकल विभाग ने कहा कि यदि रेस्टोरेंट में गैस लीक डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा उपाय होते, तो हादसा टाला जा सकता था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से कोई लापरवाही हुई या नहीं.
दिल्ली में बढ़ते हादसे, सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जहां गैस सिलेंडर लीक या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. ऐसे हादसों के बाद यह सवाल उठता है कि रेस्टोरेंट और होटल में सुरक्षा मानकों को सख्ती से क्यों नहीं लागू किया जाता. पुलिस ने कहा है कि अगर जांच में लापरवाही साबित होती है, तो रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घायलों के लिए दुआएं, सतर्क रहने की जरूरत
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग और कर्मचारी घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि हर होटल और रेस्टोरेंट को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़िए- दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, आंधी के साथ होगी बारिश, दिल्लीवासी हो जाएं सतर्क