trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02671864
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Rewari News: रेवाड़ी में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां जुटी हैं राहत कार्य में

Haryana News: रेवाड़ी के बावल के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-9 में स्थित एक पेंट बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार रात करीब 8 बजे के आसपास आग लग गई.  

Advertisement
Rewarifire
Rewarifire
Akanchha Singh|Updated: Mar 06, 2025, 11:39 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी के बावल के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-9 में स्थित एक पेंट बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री के अंदर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती देख वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल विभाग के सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं. 

पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगा आग 
जानकारी के मुताबिक, पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार रात करीब 8 बजे के आसपास आग लग गई. गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था मौके पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियां अभी आग बुझाने का प्रयास कर रही है. अभी आग बुझाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- NDMC ने 380 मकान मालिकों को भेजा कारण बताओ नोटिस, टैक्स न चुकाने पर कड़ी कार्रवाई

आग लगने कारण नहीम चला पता 
पहले आग बुझाने के लिए करीब 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन पूरी फैक्ट्री में आग फैल जाने की वजह से दमकल की 5 और गाड़ियां बुलानी पड़ी. करीब 9 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला. आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग कर्मियों के भी पसीने छूट गए. आग से कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जान माल की किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. कंपनी में जूते की तली के सोल पर पेंट का भी कार्य होता है. बावल थाना प्रभारी संजय ने बताया कि सूचना मिली थी कि रात के समय सेक्टर-9 में एक पेंट बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में जांच की जा रही है.

Read More
{}{}