trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02641785
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Julana News: म्हारे लड़कों की नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे, बेबस ग्रामीणों की विधायक से गुहार

Vinesh Phogat News: आम जनता की चुनाव पूर्व बहुत उम्मीदें होती हैं और बहुत भरोसा करके वह अपने पसंद के चेहरे को विधानसभा पहुंचाते हैं, ताकि सरकार उनके क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखे, लेकिन अगर विधायक दूसरे दल का बन जाए तो? ऐसा ही हुआ तब, जब जुलाना की MLA महिलाओं की समस्या सुनकर असमर्थता जता दी. 

Advertisement
Julana News: म्हारे लड़कों की नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे, बेबस ग्रामीणों की विधायक से गुहार
Vipul Chaturvedi|Updated: Feb 11, 2025, 04:43 PM IST
Share

Haryana News: जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पिछले कई दिनों से हलके के गांवों के धन्यवादी दौरे कर रही हैं. इसी क्रम में जब वह हलके के राजपुरा-भैण गांव में पहुंचीं तो विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं तो कुछ ने बुढ़ापा पेंशन और कुछ ने पेयजल की समस्या बताई। वहीं कुछ महिलाओं ने विनेश से कहा कि म्हारे लड़कों की नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे. बच्चों को रोजगार पहली प्राथमिकता है.

इस पर विधायक विनेश फोगाट ने हंसते हुए कहा कि वीडियो बनाने वाले सामने खड़े हैं, सरकार तक मेरी बात पहुंचा दो, अगर मेरी सिफारिश चलती हो तो हमारे जुलाना वालों को नौकरी लगवा दो. विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से कहा कि गांवों में लाइब्रेरी होनी चाहिए. सबसे पहली प्राथमिकता लाइब्रेरी की है, क्योंकि बच्चे पढ़ेंगे, तभी नौकरी पर लगेंगे.  महिलाओं ने कहा कि बेटियों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़े, इसलिए गांव में लाइब्रेरी जरूरी है. विनेश ने ग्रामीणों से सब्र रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी काम करवाए जाएंगे. जल्द ही बजट जारी होने की उम्मीद है. मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि इतने दिन से सब्र तो रख ही रहे हैं. 

ग्रामीण लगा चुके हैं गुमशुदगी के पोस्टर 
जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट पर 6015 वोटों से जीती थीं. चुनाव जीतने के बाद काफी समय तक विनेश फोगाट लोगों के बीच नहीं गईं. विधानसभा सत्र में भी विनेश फोगाट नहीं पहुंची थीं. इसके बाद जुलाना में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर तक लगा दिए गए थे। इसके बाद विनेश ने लोगों के बीच आकर कहा कि वह लापता नहीं हैं, वह अपनों के बीच हैं.

राजनीतिक बयानों से बचती नजर आईं 
कुछ दिनों से विनेश फोगाट अपनी विधानसभा  गांवों के दौरे कर रही हैं. इस दौरान वह राजनीतिक बयानों से बच रही हैं. दिल्ली चुनावों को लेकर किए गए सवाल पर भी विनेश फोगाट ने अपनी गाड़ी का शीशा चढ़ाते हुए कहा था कि उन्हें दिल्ली के बारे में कुछ पता नहीं, वह गांवों का दौरा कर रही हैं. 

इनपुट : गुलशन चावला 

ये भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए दिल्ली हुए रवाना

 

Read More
{}{}