trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02634660
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: नोएडा में बम धमकी की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग गिरफ्तार, स्कूलों में मचा हड़कंप

Bomb Threat: नोएडा  के 4 स्कूलों को बम से झूठी धमकी दिया गया, जिसमें एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस धमकी को  ईमेल के माध्यम से भेजा गया था. धमकी मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
Noida News: नोएडा में बम धमकी की झूठी सूचना देने वाला नाबालिग गिरफ्तार, स्कूलों में मचा हड़कंप
Zee News Desk|Updated: Feb 06, 2025, 05:55 PM IST
Share

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 4 स्कूलों को बम होने की झूठी धमकी देने वाले एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी थी कि स्कूलों में बम रखे गए हैं, जिससे स्कूलों में हड़कंप मच गया. यह धमकी 4 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे 4 स्कूलों—हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को ईमेल के द्वारा मिली थी. ईमेल में बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और यह कहा गया कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं. यह जानकारी स्कूलों को 5 फरवरी को मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. धमकी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ और अभिभावकों में खौफ का माहौल बन गया था.

बच्चों को बेचा गया सुरक्षित स्थानों पर
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली कराया और छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. बम निरोधक दल को मौके पर बुलाया गया और गहन जांच के बाद यह साफ हो गया कि यह सूचना पूरी तरह से झूठी थी. इसके बाद स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से ईमेल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे दिल्ली के सरिता विहार से गिरफ्तार कर लिया.

 ये भी पढ़ें- यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल

आरोपी जो एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है और 15 वर्ष की उम्र का है को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया और समाचारों के माध्यम से नोएडा के अलग-अलग स्कूलों में बम धमकियों की घटनाएं सुनी थीं. इन्हें देखकर उसे भी ऐसा करने का ख्याल आया. आरोपी ने यूट्यूब पर बम धमकी से संबंधित वीडियो देखे थे, जिनमें बताया गया था कि इस तरह की झूठी धमकियां भेजकर सुरक्षा एजेंसियों को उलझाया जा सकता है. प्रशासन में डर का माहौल पैदा किया जा सकता है. इस विचार से प्रेरित होकर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया और फिर बम धमकी भेजी.

Read More
{}{}