Murder in Delhi Wazirpur: नई दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक मामूली झगड़े ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि देर रात तक इलाके में पथराव और चाकूबाजी होती रही. इस हिंसा में 65 वर्षीय राधे श्याम की मौत हो गई, जबकि दोनों परिवारों के कई सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तनाव के चलते इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
वजीरपुर की जेजे कॉलोनी में रहने वाले दो परिवारों के बीच पहले भी तनाव रहा है, लेकिन शुक्रवार को झगड़े की वजह बनी बच्चों की एक छोटी सी कहासुनी. दोपहर के समय कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे, तभी एक बच्चे ने गलती से स्कूटी की लाइट तोड़ दी. इस बात पर बच्चों में झगड़ा हुआ, जिसे वहां से गुजर रहे इरशाद नाम के व्यक्ति ने शांत करवा दिया. हालांकि, जब कमल को इस घटना के बारे में पता चला, तो उसने इरशाद से बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और पथराव होने लगा. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों परिवारों को समझौता करने के लिए राजी कर लिया. ऐसा लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन यह शांति सिर्फ कुछ घंटों की थी.
रात में फिर भड़की हिंसा
रात को जब मुन्नी देवी अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही थीं, तभी गौतम वहां पहुंचा और उसने मुन्नी के सिर पर हेलमेट से वार कर दिया. इसके बाद दोनों परिवार फिर से भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ. देखते ही देखते लाठी-डंडे और चाकू भी निकल आए. इसी झगड़े में राधे श्याम को चाकू लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कमला, कमल, गौतम, इरशाद और जमाल समेत कई लोग घायल हो गए.
इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए हैं. कुछ लोगों का आरोप है कि झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि यह दो परिवारों के बीच का निजी विवाद है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़िए- Shaheed Diwas: राजनीति या देशभक्ति? AAP के 'शहीदी दिवस' कार्यक्रम के सियासी मायने!