Rekha Gupta BJP: नई सरकार राजधानी के समग्र विकास के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. अब तक शहरी क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सरकार गांव-देहात और किसानों के हितों को भी प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उनके सुझावों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. यह बैठक 'विकसित दिल्ली बजट 2025-26' के तहत जनता की राय को शामिल करने की सरकार की रणनीति का हिस्सा थी.
विकसित दिल्ली बजट 2025-26 के तहत हमारी सरकार लगातार जनता के बहुमूल्य सुझाव ले रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के विभिन्न कोनों से आए किसान भाइयों से मुलाकात कर उनके सुझावों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
पिछले 15-20 वर्षों में गाँव-देहात क्षेत्र विकास से वंचित रहे, जबकि वे भी… pic.twitter.com/85jMTkjy1c
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 15, 2025
गांव और किसानों की उपेक्षा अब नहीं होगी
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा है कि पिछले 15-20 वर्षों में दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र विकास से काफी हद तक वंचित रहे हैं. शहरीकरण की ओर बढ़ती प्राथमिकताओं के कारण गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं और किसानों की समस्याओं पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि अब किसानों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि दिल्ली की 'डबल इंजन सरकार' उनकी हर समस्या का समाधान करेगी और उन्हें मुख्यधारा के विकास से जोड़ेगी.
'सशक्त किसान, विकसित दिल्ली' का संकल्प
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किसानों को यह भरोसा दिया कि उनकी सरकार सिर्फ नीतियां बनाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाना नहीं, बल्कि उसके हर नागरिक चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण को समृद्ध बनाना है. इस पहल से स्पष्ट है कि अब दिल्ली के गांव और किसान विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे. नई सरकार की योजनाएं दिल्ली के ग्रामीण अंचलों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगी और राज्य के समग्र विकास में योगदान देंगी.
ये भी पढ़िए- YEIDA: नए उद्योगों के लिए खुलेंगे रास्ते, पतंजलि ग्रुप लाएगा औद्योगिक प्लॉट स्कीम