Mock Drill in Delhi: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल और फिर रात में ब्लैकआउट के के निर्देश दिए थे. इसी को देखते हुए दिल्ली में जगहों पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल से पूरे देश में यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अगर देश में किसी प्रकार की कोई अनहोनी या युद्ध की स्थिति हुई तो उससे लड़ने के लिए देशवासी तैयार है.
नई दिल्ली में 15 से 20 मिनट तक होगा ब्लैक आउट
नई दिल्ली का पूरा इलाका अंधेरा होते ही ब्लैकआउट किया जाएगा. पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पुरी नई दिल्ली इलाके की लाइट्स बंद की जाएगी. जिसमें स्ट्रीट, लाइट्स भी शामिल है. यह ब्लैकआउट 15 मिनट से 20 मिनट तक किया जाएगा. विजय चौक, कर्तव्यपथ, इंडिया गेट पर भी ब्लैक आउट किया जाएगा.
NDMC क्षेत्र में 8 से 8.15 बजे तक काटी जाएगी बिजली
आज शाम 8.00 बजे से 8.15 बजे तक सिविल मॉक ड्रिल उपायों के तहत एनडीएमसी क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी. NDMC ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि कृपया सहयोग करें और स्थिति को सहन करें. दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र की बिजली 8 बजे से 8.15 बजे तक गुल रहेगी.
ये भी पढ़ें: Mock Drill: दिल्ली में 55 जगहों पर होगा ब्लैकआउट, जानें क्या करें और क्या न करें
ब्लैकआउट के दौरान क्या करें और क्या न करें
ब्लैकआउट के दौरान, अधिकारियों की बात सुनें, घर के अंदर रहें और प्रतिबंधित क्षेत्रों पर जाने से बचें. अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें. जहां हैं वहीं रहें और इधर-उधर न जाएं. अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइटें बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल है. ब्लैकआउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/बिजली के उपकरण बंद कर दें. इस समय घबराएं नहीं, अफवाहें न फैलाएं या आपातकालीन ऑपरेशन में बाधा न डालें.