Haryana Mock Drill: सुरक्षा एजेंसियां शनिवार (31 मई) को होने वाले 'ऑपरेशन शील्ड' नामक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का दूसरा चरण है. यह अभ्यास 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से कुछ घंटे पहले आयोजित पहली ड्रिल के बाद हो रहा है.
हरियाणा में मॉक ड्रिल
गुरुवार को जारी एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मॉक ड्रिल 31 मई को शाम 5 बजे पाकिस्तान की सीमा से लगे कई जिलों में शुरू होगी. इस अभ्यास का उद्देश्य नियंत्रण रेखा के पास के संवेदनशील क्षेत्रों, खासकर पंजाब, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में तैयारियों को मजबूत करना है.
हरियाणा में बलैकआउट का समय
वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 8 बजे से 8:15 तक ब्लैकआउट किया जाएगा. यानी 15 मिनट के लिए बिजली बंद की जाएगी. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी आपदा या युद्ध जैसे हालात में आम जनता और प्रशासन की तैयारी को परखना है.
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, सीजफायर हुआ
वहीं हरियाणा के अंबाला में पाकिस्तान के सीमावर्ती पांच राज्यों में शनिवार से ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल को स्थानीय नागरिक सरकार का अच्छा कदम बता रहे है. लोगों का कहना है कि अगर युद्ध जैसे हालत बनते हैं तो ऐसी स्थिति में कैसे बचाव करना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त होती है. लोगों ने प्रधानमंत्री के भी जमकर तारीफ की. वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ केवल सीजफायर हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से 60 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम, कुल एक्टिव मामले 294
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष देखने को मिला, जिसको लेकर देशवासी प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे थे. ऐसे में प्रधानमंत्री ने सेना को फ्री हैंड दिया, जिसके बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. पाकिस्तान को भारत ने घुटनों पर का दिया, जिसके बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा और सीजफायर की गुहार लगाने लगा और फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते. अब एक फॉर फिर से पाकिस्तान में आतंकी फन उठाने लगे है, जिनको कुचलना जरूरी है और इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा आज पाकिस्तान के सीमावर्ती पांच राज्यों में मॉक ड्रिल की जा रही है और रात 8 बजे से 8.15 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा.
मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर अंबाला के स्थानीय नागरिकों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर जो कामयाबी हासिल की है, वो ऐसे ही चलती रही और प्रधानमंत्री जी के फैसले के हम साथ हैं. लोगों कहना है कि मॉक ड्रिल से लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव के बारे में जानकारी मिलती है और इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है कि मोदीजी जो भी डिसीजन लेते है काफी अच्छा लेते हैं.
मॉक ड्रिल पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ केवल सीजफायर हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई आतंकी घटना होगी तो हम उसे युद्ध मानेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब फौजें सारी खड़ी है सिविल डिफेंस भी एक गठित ऑर्गेनाइजेशन होती है उनका काम होता है गली मोहल्लों में जाकर लोगों को सारी लेटेस्ट जानकारी देना और मॉक ड्रिल के तहत ये सभी जानकारी लोगों को दी जाएगी.
INPUT: AMAN KAPOOR