Modinagar Robbery News: गाजियाबाद के मोदीनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता विनोद वैशाली की फैक्ट्री में देर रात लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई. यह घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र की है जहां दो नकाबपोश लुटेरों ने एक फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया और लाखों की लूट कर फरार हो गए. वारदात रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई. लुटेरे फैक्ट्री में घुसे और सबसे पहले वहां मौजूद चौकीदार रामलाल पर लोहे की रॉड से हमला किया. रामलाल बुरी तरह घायल हो गया और उसे रस्सियों से बांध दिया गया. इसके बाद लुटेरे फैक्ट्री के ऑफिस में पहुंचे और वहां से लगभग 8 लाख रुपये की नकदी और करीब 7 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी लूट ले गए.
जानकारी के अनुसार घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. चौकीदार रामलाल ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की मदद से फोन कर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही विनोद वैशाली तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री की सुरक्षा आसपास के इलाके और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.
घटना की जानकारी मिलने पर मोदीनगर की विधायक डॉ. मंजू शिवाच भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहरों में तो कुछ हद तक सुधार है लेकिन देहात में आज भी चोरी, ट्रांसफार्मर और तार चोरी की घटनाएं आम हैं. मैं इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर से बात करूंगी. चौकीदार रामलाल ने बताया कि मैं रोज की तरह पहरा दे रहा था तभी दो लोग आए और अचानक सिर पर वार कर दिया. होश आया तो मैं रस्सियों से बंधा हुआ था. इस घटना ने आम लोगों के मन में गहरी असुरक्षा भर दी है. जब एक जनप्रतिनिधि की फैक्ट्री तक सुरक्षित नहीं तो आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित माने. अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक कर पाती है.
इनपुट- पीयूष गौड़
ये भी पढ़िए- पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारकर घसीटने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत