Haryana News: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल रहा है. यहां मानसून समय से पहले पहुंच रहा है. किसानों को मौसम में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखकर फसल की बोआई करने की सलाह दी जा रही है. हरियाणा के अधिकांश इलाके में आजकल तेज हवाएं, आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. यहां मौसम में बदलाव का सिलसिला लगातार बना हुआ है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खीचड़ ने मीडिया के सामने कहा कि 2 जून को हरियाणा में बारिश होने की संभावना है. साथ ही किसानों को मौसम को ध्यान में रखकर फसलों की बोआई करने की सलाह है.
हो सकती है हल्की बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया, पिछले 2 दिन से प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. जैसा पूर्वानुमान लगाया गया था, उसी के तहत हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि मौसम में इस तरह का बदलाव शनिवार तक देखने को मिलेगा. 2 जून की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण हरियाणा में तेज हवाएं चल सकती हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- हिंडन को साफ की कार्ययोजना तैयार, तीन ब्लॉक के गांवों को मिलेगी गंदे नालों से निजात
मौसम को देखते हुए करें बोआई
मानसून की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मध्य भारत तक मानसून पहुंच चुका है. मानसून हरियाणा में जून के आखिरी तक पहुंच सकता है. हालांकि, मानसून की गति काफी तेज देखी जा रही है, लेकिन फिर भी हरियाणा की ओर बढ़ने में थोड़ा समय और लग सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं और 20 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो जाती है, इसलिए तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी. इस समय हरियाणा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव को देखते हुए ही फसल की बोआई करें, सब्जियों और फलदार पौधों में पानी की आवश्यकता हो तो हल्का पानी दिया जा सकता है.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!