trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02055156
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार दिखाते हैं तरक्की की राह

National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानंद ने छोटी सी उम्र में ही देश-दुनिया में एक अलग पहचान बना ली थी, उनके विचारों ने देश ही नहीं दुनिया के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्ररित किया. उनके विचारों को अपनाकर आप भी जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement
Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार दिखाते हैं तरक्की की राह
Divya Agnihotri|Updated: Jan 11, 2024, 07:02 PM IST
Share

National Youth Day 2024: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत में इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1985 से हुई, तब से हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

कैसे हुई युवा दिवस की शुरुआत
स्वामी विवेकानंद ने छोटी सी उम्र में ही देश-दुनिया में एक अलग पहचान बना ली थी. उनके विचारों ने देश ही नहीं दुनिया के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्ररित किया. साल 1984 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 'अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष' घोषित किया था, जिसके बाद भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने पर विचार किया गया और पहली बार 12 जनवरी 1985 को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.

युवा दिवस की थीम
हर साल युवा दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल युवा दिवस की थीम'इट्स ऑल इन द माइंड' अर्थात 'सब कुछ आपके दिमाग में है' रखी गई है. 

स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार (Inspirational Quotes Of Swami Vivekananda)

1. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

2. उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत. 

3. अगर धन दूसरों की भलाई में उपयोग हो तो उसका मूल्य है अन्यथा वो सिर्फ एक कूड़े का ढ़ेर है, जिससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाए उतना अच्छा है. 

4. उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता है. 

5. जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे. खुद को निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.

6. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

7. एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.

8. पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है.

9. आपको अंदर से बाहर की ओर विकसित होना है. कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता, तुम्हारी आत्मा के अतिरिक्त कोई और गुरु नहीं है.

10. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है.

 

Read More
{}{}