NCERT Class 7 Syllabus Change: NCERT ने कक्षा 7वीं के सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. हिस्ट्री और जियोग्राफी की किताबों से मुगल सल्तनत और दिल्ली सल्तनत के टॉपिक्स को हटा दिया गया है. इसके बजाय महाकुंभ, चारधाम और सरकारी पहल जैसे मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय जोड़े गए हैं.
NCERT की किताबों की पहले भाग में बदलाव
NCERT का कहना है कि ये किताबें दो भागों में जारी की जाएंगी. वर्तमान में जो बदलाव किए गए हैं, वह केवल किताबों के पहले भाग के लिए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दूसरे भाग में पूर्व के हटाए गए विषयों को जोड़ा जाएगा या नहीं. यह बदलाव नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन (NCFSE) 2023 के अंतर्गत किए गए हैं.
इससे पहले कोविड-19 के दौरान हुआ था बदलाव
इससे पहले, NCERT ने कोविड-19 महामारी के दौरान मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े कई विषयों को कम कर दिया था. इनमें तुगलक, खिलजी, लोधी और मुगलों की उपलब्धियों के टॉपिक्स शामिल थे. अब, इन टॉपिक्स को पूरी तरह से किताबों से हटा दिया गया है, जो कि छात्रों के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है.
ये भी पढ़ें: विभाजन के अनसुलझे सवाल...पहलगाम हमले में कांग्रेस नेता के बयान पर BJP का पलटवार
NCERT ने तीन किताबों को किया गया मर्ज
NCERT ने इतिहास, जियोग्राफी और सोशल एंड पॉलिटिकल लाइफ की तीन अलग-अलग किताबों को एक में मर्ज किया है. इसका नाम 'एक्सप्लोरिंग सोसाइटी- इंडिया एंड बियॉन्ड पार्ट 1' रखा गया है. इस किताब का दूसरा भाग जल्द ही जारी किया जाएगा और ये किताबें 2025-26 सेशन से लागू होंगी.
किताबों के बदले नाम
इसके अलावा , NCERT ने हाल ही में विभिन्न कक्षाओं के लिए किताबों के नए नाम भी जारी किए हैं. कक्षा 1 और 2 की इंग्लिश किताबों का नाम 'मैरीगोल्ड' से बदलकर 'मृदंग' और कक्षा 3 की पुस्तक का नाम 'संतूर' रखा गया है. कक्षा 6 की इंग्लिश किताब का नाम 'हनीसकल' से बदलकर 'पूर्वी' कर दिया गया है.