Neeraj Chopra indian Army: भारत और पाकिस्तान में छिड़ी जंग के बीच ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व जताया है. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करें. राजपूताना राइफल्स के एक्स पोस्ट को रीसेंड करते हुए नीरज ने लिखा- पूरा देश अपनी सेना के साथ है. वीर भोग्या वसुन्धरा. राजा रामचन्द्र की जय.
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई. उन्होंने नागरिकों से संवेदनशील समय में जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया. चोपड़ा ने लिखा, हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं. आइए हम अपना काम करें और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. जय हिंद जय भात जय हिंद की सेना.
पूरा देश अपनी सेना के साथ है ।
वीर भोग्या वसुन्धरा राजा रामचन्द्र की जय https://t.co/65yLyDSFR4— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 8, 2025
नीरज 16 मई को दोहा डायमंड लीग का हिस्सा बनेंगे. इसके अल 24 मई को बेंगलुरु में पहली बार होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट भी होगा. जिसके कारण ओलिंपियन इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। नीरज चोपड़ा की अनुपस्थिति में सचिन यादव और यशवीर सिंह पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में तिरंगे का प्रतिनिधित्व करेंगे. रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागीं। सभी को वायु रक्षा इकाइयों ने रोक दिया. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका तो विस्फोटों की आवाज सुनी जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. रात को विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही और आसमान में चमक देखी गई. भारत ने यह भी कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा.
भारत पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर सिरसा में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू कर दी गई है. साथ ही अगले 10 दिनों के लिए सभी प्रकार के मानव रहित हवाई यानों (UAV) की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा और हेलीकैम का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं पंचकूला जिले में सोमवार यानी 12 तारीख तक के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के उपायुक्त ने आदेश दिए हैं.