trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02736903
Home >>Delhi-NCR-Haryana

बीजेपी का अहंकार रावण से बड़ा, वर्दी में पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाना शर्मनाक : नीरज शर्मा

सिरसा में साइक्लोथॉन यात्रा का कार्यक्रम था. इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता मनीष सिंगला जब सीएम नायब सिंह सैनी की ओर बढ़ रहे थे, तभी डीएसपी जितेंद्र राणा ने उन्हें मंच पर जाने से रोक दिया था.

Advertisement
बीजेपी का अहंकार रावण से बड़ा, वर्दी में पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाना शर्मनाक : नीरज शर्मा
Vipul Chaturvedi|Updated: Apr 30, 2025, 05:32 PM IST
Share

Haryana News: सिरसा में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम में बीजेपी नेता मनीष सिंगला से दुर्व्यवहार के मामले में डीएसपी जितेंद्र राणा ने उनके घर जाकर माफी मांगी थी. इस मुद्दे पर पूर्व विधायक और कांग्रेसी नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता का इतना ज्यादा घमंड हो गया है कि इन्होंने रावण को भी पीछे छोड़ दिया है. आज देश पर संकट के बादल छाए हुए हैं और अगर आज हम अपने घर में सुरक्षित बैठे हैं तो इसी पुलिस और सेना के बदौलत। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में बीजेपी द्वारा वर्दी में माफी मंगवाने से क्या हरियाणा पुलिस का मनोबल नहीं टूटेगा?

नीरज शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए थी कि क्या भाजपा नेता का नाम उस सूची में था या नहीं. अगर था और उसके बावजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कोई गलती की है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए थी न कि सार्वजनिक रूप से  माफी मंगवानी चाहिए थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार तो आज कोर्ट से भी बड़ी हो गई है जो खुद निर्णय देकर एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से वर्दी में मांफी मंगवा रही है, यह शर्मनाक है.

दरअसल सिरसा में साइक्लोथॉन यात्रा का कार्यक्रम था. इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता मनीष सिंगला जब सीएम नायब सिंह सैनी की ओर बढ़ रहे थे, तभी डीएसपी जितेंद्र राणा ने उन्हें मंच पर जाने से रोक दिया और बांह पकड़कर उन्हें गेट से बाहर कर दिया. जब मामला बढ़ा तो SP डॉ. मयंक गुप्ता ने DSP और मनीष सिंगला को PWD के रेस्ट हाउस पर बुलाया, जहां DSP ने मनीष सिंगला से माफी मांगी. इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें डीएसपी यह कहते दिखाई दिए कि वह मनीष सिंगला को पहचानते नहीं थे. उनका इरादा किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर मेरे कार्य से मनीष सिंगला को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं.

Read More
{}{}