trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02710580
Home >>Delhi-NCR-Haryana

New Aadhaar App: नया आधार ऐप हुआ लॉन्च, कार्ड से नहीं UPI की तरह QR Code से होगा काम

New Aadhaar App: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से ऐप को पेश किया, जिसमें फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और उपयोगकर्ता की सहमति से डेटा को सुरक्षित रूप से साझा करने की क्षमता जैसी इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया. 

Advertisement
New Aadhaar App: नया आधार ऐप हुआ लॉन्च, कार्ड से नहीं UPI की तरह QR Code से होगा काम
Renu Akarniya|Updated: Apr 08, 2025, 10:23 PM IST
Share

New Aadhaar App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है. यूजर्स बिना किसी कार्ड या फोटोकॉपी के अपने आधार जानकारी को को डिजिटल रूप से वेरिफाई कर सकेंगे. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से ऐप को पेश किया, जिसमें फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और उपयोगकर्ता की सहमति से डेटा को सुरक्षित रूप से साझा करने की क्षमता जैसी इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया. 

यह ऐप, जो अभी बीटा परीक्षण चरण में है, इसका उद्देश्य आधार वेरिफाई को आसान बनाने और दुरुपयोग से सुरक्षा करते हुए यूजर्स की गोपनीयता को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें: Delhi में इस दिन से बंद हो जाएंगे CNG ऑटो, साथ ही इन दोपहिया वाहनों पर भी लगेगी रोक

नए आधार ऐप की 10 खास फीचर
1. यूजर्स की सहमति से सिर्फ आवश्यक डेटा को सुरक्षित रूप से साझा कर सकते हैं, जिससे व्यक्तिगत जानकारी पर नियंत्रण सुनिश्चित होता है.
2. आधार वेरिफाई UPI ​​भुगतानों के समान ही QR कोड को स्कैन करने जितना आसान है.
3. आधार की फोटोकॉपी या स्कैन की जरूरत नहीं होगी.
4. बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस आईडी ऑथेंटिकेशन प्रदान करता है. 
5. होटल, दुकानों या यात्रा पर आधार की फोटोकॉपी सौंपने की आवश्यकता नहीं होगी.
6. 100% डिजिटल और ओआपकी पहचान को सुरक्षित रखता है.
7. आधार डेटा के दुरुपयोग या लीक से उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा करता है. 
8. आधार जानकारी की जालसाजी या छेड़छाड़ को रोकता है.
9. उपयोगकर्ताओं को त्वरित और आसान सत्यापन प्रक्रिया से सशक्त बनाता है. 
10. पुराने तरीकों के मुकाबले इसमें यूजर की प्राइवेसी और ज्यादा मजबूत होगी.

Read More
{}{}