trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02647854
Home >>Delhi-NCR-Haryana

New Delhi Railway Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! महाकुंभ जाने वालों की भीड़ ने किया सिस्टम फेल, 4 लोग बेहोश

New Delhi Railway Station News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. 

Advertisement
New Delhi Railway Station: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! महाकुंभ जाने वालों की भीड़ ने किया सिस्टम फेल, 4 लोग बेहोश
Renu Akarniya|Updated: Feb 15, 2025, 11:49 PM IST
Share

Delhi News: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर एंट्री करने वाले गेट बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट भी बंद कर दिए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भारी उमड़ी, जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई लोग बेहोश हो गए. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री बंद
दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. रेलवे स्टेशन के साथ ही मेट्रो पर एंट्री बंद कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक दो ट्रेन लेट हो गईं. इस दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते लोगों का घुटने लगा. घुटन के कारण प्लैटफॉर्म पर कई .यात्री बेहोश हो गए, जिसमें से 4 महिलाएं भी शामिल है. रेलवे के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में है. 

कुंभ जाने वाली ट्रेन लेट होने से बढ़ी भीड़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 4 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जिनकी स्थिति थोड़ी खराब बताई जा रही है. महाकुंभ जाने के लिए लोग टिकट के बिना आए या कैसे यह अभी जांच का विषय है. फिलहाल मौके पर रेलवे और दिल्ली पुलिस हालात नियंत्रण करने में लगी है. 

'भीड़ को हटाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन हुड़दंग मामले में FIR दर्ज, CCTV से हो रही गेट फंदाने वालों की पहचान

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी के अनुसार, उन्हें एक कॉल मिली कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची.

भगदड़ को लेकर डीसीपी रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. प्लेटफार्म पर काफी लोग मौजूद थे. इसके साथ ही स्वर्ण ट्राता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थी और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. 

वहीं रेलवे के CMI (Commercial Management Inspector) का कहना है कि हर घंटे 1500 जनरल टिकट रेलवे द्वारा बेचे गए. तभी भीड़ बेकाबू हो गई और प्लेटफार्म नंबर 14 पर भगदड़ मची हुई है.

Read More
{}{}