trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02725853
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Vande Bharat Train: नई दिल्ली से हावड़ा के लिए चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें टिकट प्राइज, टाइमिंग और पूरा रूट

Vande Bharat Train: राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर दिल्ली और हावड़ा समेत विभिन्न मार्गों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा. दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस के बाद तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी. जानें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा शेड्यूल

Advertisement
Vande Bharat Train: नई दिल्ली से हावड़ा के लिए चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें टिकट प्राइज, टाइमिंग और पूरा रूट
Renu Akarniya|Updated: Apr 21, 2025, 09:18 PM IST
Share

New Delhi To Howrah Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे जल्द ही अपने विशाल नेटवर्क पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ICF (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) तकनीक के साथ BEML द्वारा विकसित, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत सितंबर 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था. एक बार शुरू होने के बाद, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें यात्रियों के आराम और सुविधा के मामले में एक नया मानक स्थापित करेंगी. 

दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर दिल्ली और हावड़ा समेत विभिन्न मार्गों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा. दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस के बाद तीसरी प्रीमियम ट्रेन होगी. 

दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: दूरी, यात्रा समय, गति
दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 15 घंटे से भी कम समय में 1449 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. वंदे भारत स्लीपर इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी, जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस का नंबर आता है.

नई दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर स्टॉपेज
नई दिल्ली और हावड़ा के बीच अपनी यात्रा के दौरान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, डीडी उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, धनबाद जंक्शन और आसनसोल जंक्शन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Tour: हिमाचल की सुंदर वादियों की करें सैर, IRCTC लाया टॉप हिल स्टेशन का टूर पैकेज

नई दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत टिकट
नई दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 16 कोच होंगे. ये हैं- 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच. एसी 3-टियर कोच में यात्रा करने का किराया लगभग 3000 रुपये, एसी 2-टियर कोच का किराया लगभग 4000 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास का किराया लगभग 5100 रुपये होने की उम्मीद है. 

नई दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टाइमिंग
नई दिल्ली से हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के NDLS से लगभग शाम 5 बजे रवाना होने और अगले दिन सुबह 8 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचने की उम्मीद है. अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन हावड़ा जंक्शन से लगभग शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगी.  

Read More
{}{}