trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02700545
Home >>Delhi-NCR-Haryana

FNG Expressway: फरीदाबाद में बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, गाजियाबाद-नोएडा तक राह होगी आसान

एनसीआर के विकास में तेजी लाने के लिए फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद के लालपुर गांव के पास एक नया इंटरचेंज बनाया जाएगा. यह इंटरचेंज आसपास के गांवों को ग्रेटर फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

Advertisement
FNG Expressway: फरीदाबाद में बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, गाजियाबाद-नोएडा तक राह होगी आसान
Deepak Yadav|Updated: Mar 31, 2025, 07:25 AM IST
Share

FNG Expressway: एनसीआर के विकास में तेजी लाने के लिए फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद के लालपुर गांव के पास एक नया इंटरचेंज बनाया जाएगा. यह इंटरचेंज आसपास के गांवों को ग्रेटर फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे लोगों को यात्रा में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी.

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. यह निर्माण कार्य लगभग 50,000 वाहन चालकों को राहत प्रदान करेगा. नए इंटरचेंज के निर्माण से यात्रियों का घंटों का सफर मिनटों में सिमट जाएगा. यह सुविधा फरीदाबाद और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगी. फरीदाबाद और नोएडा के बीच यमुना नदी होने के कारण वर्तमान में कोई सीधी सड़क नहीं है. इसके कारण लोगों को कालिंदी कुंज होकर यात्रा करनी पड़ती है, जिससे सुबह-शाम भारी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस जाम के कारण 10 मिनट का सफर एक से दो घंटे में बदल जाता है. नए इंटरचेंज के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा और यातायात की स्थिति में सुधार होगा.

दिल्ली से नोएडा जाने पर मेट्रो से यात्रा करने पर भी यात्रियों को लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है. लेकिन एफएनजी परियोजना के सफल होने पर, यह यात्रा समय काफी कम हो जाएगा. इससे दो राज्यों के बीच की दूरी मिनटों में सिमट जाएगी. इस योजना के तहत तीन अलग-अलग अलाइनमेंट (मार्ग) चिन्हित किए गए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एफएनजी एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित निजी अस्पताल के पास से होगी. यह सड़क गांव रिवाजपुर और टिकावली होते हुए लालपुर में यमुना किनारे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंDelhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी तेज हवा, एक बार फिर से बदलेगा मौसम

लालपुर गांव के पास बनने वाला यह इंटरचेंज न केवल फरीदाबाद, नोएडा और बल्लभगढ़ को जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली जाने वालों के लिए भी एक तेज और आसान मार्ग उपलब्ध कराएगा. इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों को शामिल करने की योजना है, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास होगा. बेहतर कनेक्टिविटी से फरीदाबाद और नोएडा के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय उद्योगों को लाभ होगा और आर्थिक विकास में तेजी आएगी. यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.

प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने पुष्टि की है कि परियोजना की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. तीन अलाइंमेंट सरकार को भेजी गई हैं, जिनमें से एक को मंजूरी मिलनी है. योजना के अनुसार, लालपुर के पास एक इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा. इस इंटरचेंज के निर्माण से ग्रेटर फरीदाबाद को एफएनजी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. इससे वहां रहने वाले हजारों लोगों को दिल्ली और नोएडा जाने में सुविधा होगी. दूसरा मार्ग नोएडा के मंगरौली और छपरौली गांवों को जोड़ेगा, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा का सफर और भी सुगम हो जाएगा. महावतपुर और ददसिया गांवों को जोड़ने वाले मार्गों से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा.  इस इंटरचेंज के बनने से ददसिया और बसंतपुर के लोग दिल्ली जाने के लिए किसी अन्य सड़क पर निर्भर नहीं रहेंगे. महावतपुर के लोग सीधे बल्लभगढ़ पहुंच सकेंगे, जिससे यात्रा का समय घटेगा और सुविधा में वृद्धि होगी.

Read More
{}{}