trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02029234
Home >>Delhi-NCR-Haryana

New Year 2024 Wishes: नए साल की नई सुबह है आई, इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपनों को दें बधाई

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल में मिल जाएं वो खुशियां, जिनके हैं आप हकदार, साल 2024 की आपको और आपके परिवार को बधाई हो मेरे यार. ऐसे ही बधाई संदेश भेजकर अपनों के लिए नए साल को बनाएं खास.

Advertisement
New Year 2024 Wishes: नए साल की नई सुबह है आई, इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपनों को दें बधाई
Divya Agnihotri|Updated: Dec 26, 2023, 12:24 PM IST
Share

Happy New Year 2024 Wishes: दिसंबर महीने के खत्म होने में अब बस चंद ही दिन बचे हैं, इसके बाद नए साल की शुरुआत होगी. नया साल अपने साथ ढेर सारी नई उम्मीदें लेकर आएगा, जिसे खास बनाने के लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ लोग नए साल में फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएंगे तो वहीं कुछ लोग नए संकल्प के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे. लोग अलग-अलग तरीकों को आजमाकर इस दिन को खास बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल को खास बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजकर आप उनके लिए नए साल को खास बना सकते हैं. 

1. हमारी यही दुआ है- नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए, हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए और हर रात सुकून से सजाए.
Happy New Year 2024 

2. नया साल एक खाली किताब की तरह है और कलम आपके हाथों में है. यह आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है.
Happy New Year 2024 

3. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं. यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2024 

4. हर साल आता है, हर साल जाता है. इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2024 

5. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी.
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी खुशी से, नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
Happy New Year 2024 

6. इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाए रखना.
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का, बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाए रखना.
Happy New Year 2024 

7. बीते साल को भूल जाएं, आने वाले साल को गले लगाएं. करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
Happy New Year 2024 

8. आशा है कि आने वाले साल का हर दिन खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए.
Happy New Year 2024 

9. लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो और गणेश का निवास हो,
इस नए साल आफपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
Happy New Year 2024 

10. नया साल, नई कहानियां, भूल जाओ पिछली सारी परेशानियां.
हंसी, खुशी और आशीर्वाद से बढ़ाओ इस नए साल का कारवां.
Happy New Year 2024 

11. नया साल मुबारक हो मेरे दोस्त. मैं आपके लिए उन सभी आशीर्वादों और सफलता की कामना करता हूं जिनके आप वास्तव में हकदार हैं.
Happy New Year 2024 

12. नए साल में मिल जाएं वो खुशियां, जिनके हैं आप हकदार,
साल 2024 की आपको और आपके परिवार को बधाई हो मेरे यार.
Happy New Year 2024 

Read More
{}{}