trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02126017
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 10 लोग घायल, राहगीरों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Noida Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो हो गए हैं. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. 

Advertisement
Noida Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 10 लोग घायल, राहगीरों ने कराया अस्पताल में भर्ती
Nikita Chauhan|Updated: Feb 24, 2024, 01:07 PM IST
Share

Noida Accident: नोएडा से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर सामने आई है. हादसा देखने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें कि नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा तेज रफ्तार टेंपो अचानक से पलट गया. यह घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के पास हुई है.

जानें, कैसे हुआ हादसा

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूर हुआ. यह सड़क हादसा रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ है. सभी लोग एक टेंपो में सवार थे. बताया जा रहा है कि टेंपो की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से टेंपो पलट गया. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हालत संभाली. खबर लिखे जाने तक जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

अपडेट जारी है...

Read More
{}{}