Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में सोसाइटियों द्वारा सीवेज जल को बिना ट्रीटमेंट के नालों में डालने पर सख्त कार्रवाई की है. यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि ऐसे कार्यों से नदियों में प्रदूषण फैल रहा था. प्राधिकरण ने 7 सोसाइटियों के खिलाफ FIR दर्ज की है और उन पर कुल 1 करोड़ 17 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. प्राधिकरण की टीम ने पर्यावरण सेल के साथ मिलकर इन सोसाइटियों का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि इन परिसरों में लगाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) या तो ठीक से काम नहीं कर रहे थे या फिर बंद पड़े थे. इससे अनट्रीटेड पानी सीधे नालों में जा रहा था, जिससे जल प्रदूषण की समस्या बढ़ रही थी.
नालों में डाला जा रहा था सीवेज का बिना ट्रीटमेंट पानी
निरीक्षण में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974, वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2000 और 2016 का उल्लंघन पाया गया. ये सभी कार्य एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों के भी खिलाफ हैं. इस उल्लंघन की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई है. नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने बताया कि कुछ स्थानों से शिकायतें मिली थीं कि सीवेज का पानी बिना ट्रीटमेंट के सीधे नालों में डाला जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कुछ सोसाइटियों में यह पाया गया. इसके सबूत के तौर पर वीडियो भी मिले हैं. इन सबूतों का उपयोग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जाएगी.
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई ढील नहीं दी जाएगी. इसके तहत STP का सही तरीके से संचालन न करने वाली सोसाइटियों पर कार्रवाई की जा रही है. यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी सोसाइटियां अपने सीवेज जल का सही प्रबंधन करें. इस कार्रवाई में शामिल सोसाइटियों पर जो जुर्माना लगाया गया है, उनमें आरजी रेजीडेंसी सेक्टर-120 पर 11,90000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सिक्का कार्मिक सेक्टर-78 पर 20,30000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में FIR दर्ज की गई.
ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड लोटेस बुलेवर्ड सेक्टर-100 के खिलाफ सेक्टर-49 में FIR दर्ज की गई. पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर-137 पर 17,90000 लाख का जुर्माना और सेक्टर-142 में FIR दर्ज की गई. एम्स मैक्स गार्डेनिया सेक्टर-75 पर 29,45000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में FIR दर्ज की गई.
Input: Vijay Kumar