trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02740015
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: जलभराव और कूड़े पर सख्ती, नोएडा प्राधिकरण ने लगाया 3 एजेंसियों पर तगड़ा जुर्माना

Noida Waterlogging Problem: नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कई जगहों का निरीक्षण किया. नोएडा के सेक्टर 62 में सफाई में काफी  लापरवाही देखने को मिली. यहां कई रास्तों पर जलभराव की स्थिति मिली. 

Advertisement
Noida News: जलभराव और कूड़े पर सख्ती, नोएडा प्राधिकरण ने लगाया 3 एजेंसियों पर तगड़ा जुर्माना
Zee News Desk|Updated: May 02, 2025, 08:05 PM IST
Share

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निरीक्षण में उद्योग मार्ग पर जलभराव की समस्या देखी. इस पर सभी वर्क सर्किलों को निर्देशित किया गया कि ऐसे स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर नालियों को दुरुस्त किया जाए, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो.

सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश 
इसके बाद सेक्टर-62 की सफाई में लापरवाही का भी निरीक्षण किया गया. मुख्य एवं आंतरिक मार्गों पर गंदगी एवं पेड़ की पत्तियों के कारण जलभराव की स्थिति मिलने पर संबंधित संविदाकार ओसन कंस्ट्रक्शन पर 1 लाख का आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए. सेक्टर-62 में कार्ल हूबर स्कूल के सामने बने सर्विस रोड को समतल करने एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश भी जारी किए गए. इसके अलावा सेक्टर-55 एवं 56 के मध्य जलभराव का भी निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, NCR के 74 निजी स्कूलों पर होगी FIR

दिए गए जुर्माना लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान इन दोनों सेक्टरों के बीच सड़क पर जलभराव की स्थिति पाई गई. संबंधित अधिकारियों को त्वरित जलनिकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इस मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर कूड़े के ढेर और केसी ड्रेन में मिट्टी पाई गई. इसके लिए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी नॉर्थ इंडिया डेवलपर्स पर 50,000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा मुख्य नाले में फ्लोटिंग मटेरियल और सिल्ट का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें जोनल रोड नंबर-6 के साथ स्थित मुख्य नाले में भारी मात्रा में कचरा एवं सिल्ट मिलने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश जारी किए गए. DSC मार्ग पर गंदगी भी पाई गई. यहां भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर और ड्रेन में मिट्टी पाए जाने पर, जिम्मेदार मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी लियोन सर्विस लिमिटेड पर 50,000 का आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए गए. नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि सफाई एवं जलनिकासी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नियमित निगरानी एवं दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी.

Read More
{}{}