trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02665204
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Authority Plot Scheme 2025: नोएडा में कम कीमत में प्लॉट पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन के लिए एक साफ और पारदर्शी प्रक्रिया बनाई है. जो लोग प्लॉट खरीदना चाहते हैं, उन्हें ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पहले भूखंड की तय कीमत का 10% जमा करना होगा.  

Advertisement
Noida Authority Plot Scheme 2025: नोएडा में कम कीमत में प्लॉट पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल
Noida Authority Plot Scheme 2025: नोएडा में कम कीमत में प्लॉट पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरी डिटेल
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 01, 2025, 06:31 AM IST
Share

Noida Authority Plot Scheme 2025: अगर आप नोएडा में अपने बिजनेस के लिए जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. नोएडा प्राधिकरण ने छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए एक नई औद्योगिक भूखंड योजना शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत व्यवसायियों को ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए जमीन खरीदने का अवसर मिलेगा.

क्यों आई यह योजना?
उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 दिसंबर 2024 को निर्देश दिया था कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण अपनी भूखंड आवंटन नीतियों को एक समान करें और इसमें पारदर्शिता लाएं. इसी निर्देश के तहत यह नई योजना लाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक उद्यमी अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकें.

पहले चरण में 17 प्लॉट होंगे उपलब्ध
प्राधिकरण पहले चरण में 200 वर्गमीटर से 7,500 वर्गमीटर तक के 17 औद्योगिक भूखंडों की पेशकश करेगा. ये प्लॉट ई-नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे, जिससे छोटे व्यापारियों को नोएडा में अपने व्यवसाय के लिए जमीन खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा. प्राधिकरण का मानना है कि इस योजना से उन व्यवसायियों को लाभ होगा जो लंबे समय से छोटे प्लॉट की तलाश कर रहे थे.

इन सेक्टरों में मिलेगी जमीन
इस योजना के तहत करीब 60,000 वर्गमीटर औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. ये भूखंड नोएडा के सेक्टर 7, 8, 10, 62, 80 और 164 में स्थित होंगे. अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी हो चुकी है और भविष्य में अन्य सेक्टरों में भी खाली भूखंडों की पहचान की जा रही है. इससे व्यापारियों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का बेहतर अवसर मिलेगा.

कैसे मिलेगा प्लॉट?
नोएडा प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन के लिए एक स्पष्ट और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है. इच्छुक खरीदारों को ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पहले आरक्षित मूल्य का 10% जमा करना होगा. अगर वे नीलामी में सफल होते हैं, तो उन्हें कुल राशि का 30% तुरंत जमा करना होगा और बाकी रकम किश्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी.

व्यापारियों को क्या फायदा होगा?
इस योजना से उन उद्यमियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो कम बजट में अपनी खुद की औद्योगिक यूनिट स्थापित करना चाहते हैं. इससे नोएडा में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार के अवसर भी बनेंगे. नोएडा प्राधिकरण की यह नई पहल छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकती है. यदि आप भी औद्योगिक प्लॉट लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है.

ये भी पढ़िए- महंगा हुआ सोना, गहनों की खरीद पर पड़ेगा प्रभाव? जानें क्या यह निवेश का सही समय है?

Read More
{}{}