trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02703544
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bulldozer Action: नोएडा प्रधिकरण का चला बुलडोजर, 8 करोड़ के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Bulldozer Action In Noida: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बुधवार को सेक्टर-46 और 99 सख्त कार्रवाई की है.  इस दौरान लगभग 450 वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement
Bulldozer Action: नोएडा प्रधिकरण का चला बुलडोजर, 8 करोड़ के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
Akanchha Singh|Updated: Apr 02, 2025, 07:31 PM IST
Share

Noida Bulldozer Action: नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. बुधवार को सेक्टर-46 और 99 के सदर सराय इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान लगभग 450 वर्ग मीटर भूमि से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह भूमि नोएडा मास्टर प्लान 2031 के तहत नियोजित क्षेत्र में आती है. इसे किसी भी तरह के अवैध निर्माण से मुक्त रखा जाना आवश्यक है.

अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया की शुरू
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, जिस भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था. वह पहले से ही नोएडा प्राधिकरण से अधिसूचित थी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने यहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इस जमीन पर दीवारें खड़ी कर प्लॉटिंग की जा रही थी और यहां तक कि पक्के कमरे भी बना दिए गए थे. कुछ निर्माण पूरे हो चुके थे और कुछ निर्माणाधीन थे. जब प्राधिकरण को अवैध निर्माण की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया. बुधवार दोपहर JCB के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- सेक्टर-5 धरना स्थल पर प्रदर्शन, निवासियों ने CM से मांगा मालिकाना हक

अवैध कब्जे पर की जाएगी कार्रवाई 
प्राधिकरण के अनुसार, यह अवैध निर्माण खसरा नंबर 52 और 53 पर किया गया था. मौके पर पहुंची टीम ने बिना देरी किए पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) ने इलाके का निरीक्षण किया था और अवैध निर्माण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने इस लापरवाही के लिए जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी और दो सर्किल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों पर नजर रख रहा है और समय-समय पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति कोई भी निर्माण स्वीकार्य नहीं होगा और यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी या नियोजित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}