trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786827
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Covid Case: नोएडा में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 30 नए केस

Covid Case:  नोएडा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 30 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में कुल 130 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. पिछले 11 दिनों में जिले में कुल 138 नए कोरोना मामलों सामने आए हैं.

Advertisement
Noida Covid Case: नोएडा में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 30 नए केस
Akanchha Singh|Updated: Jun 04, 2025, 05:01 PM IST
Share

Noida News: नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में 30 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल अब तक के एक दिन में सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले एक ही दिन में 45 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 6 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जिनमें से कुछ अस्पताल से और कुछ होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं.

होम आइसोलेशन पर मरीज
वर्तमान में कुल 130 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं, जबकि 2 मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. नए संक्रमितों में 3 परिवारों के 10 से ज्यादा सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा 3 संक्रमित मरीजों की उम्र 18 साल से कम है, जो बच्चों में संक्रमण फैलने की ओर संकेत दे रहा है. 

ये भी पढ़ें- गाजीपुर मंडी में सवा लाख का बकरा और डाइट है काजू बादाम, 46 इंची ऊंचा है शेर खान

11 दिनों में इतने नए मामले
पिछले 11 दिनों में जिले में कुल 138 नए कोरोना मामलों सामने आए हैं. इनमें से 74 पुरुष और शेष महिलाएं हैं. अभी तक इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं की गई है, जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत भी स्थिर है. ये मरीज केवल सावधानी के लिए अस्पताल में हैं. सभी मरीजों की सतत निगरानी की जा रही है और किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है.जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 10 बेड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में 5 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. कोरोना जांच के लिए नमूने लगातार लिए जा रहे हैं और इनकी जांच चाइल्ड PGI में की जा रही है.

Read More
{}{}