trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02575641
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Crime: नोएडा में लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार, शादी करने के बाद गहने लेकर दुल्हन फरार

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Noida Crime: नोएडा में लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार, शादी करने के बाद गहने लेकर दुल्हन फरार
Zee Media Bureau|Updated: Dec 26, 2024, 04:15 PM IST
Share

Noida Crime News: सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोगों से संपर्क करके उनकी शादी कराया करते थे और फिर शादी के बाद सारा गहना लेकर फरार हो जाया करते थे. फिलहाल एक महिला इस मामले में फर्क चल रही है. 

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रदीप, आमिर ,संतोष और मालती को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आमिर की पत्नी अनम अभी फरार चल रही है. उसकी तलाश की जा रही है. 

उन्होंने बताया कि यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से काम करता था और समाज में रहने वाली भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर भला फुसलाकर अपने गैंग में मिल लेता था. फिर इसके बाद यह खासकर संतोष ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती है और जिनकी शादी नहीं हो रही है. उन लोगों से शादी करने के नाम पर यह पैसे का मोल भाव करते थे और  फिर एक लाख से दो लाख तक लेकर उनकी शादी तय कर ली जाती थी. अपने गैंग की लड़की या महिला के साथ यह उनकी शादी करते थे और उसकी एवज में यह लोग पैसा भी लेते थे. सभी लोग उस पैसे को उस लड़की सहित आपस में बांट दिया करते थे. गैंग के सदस्य आपस मे रिस्तेदार बना करते थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: फिटनेस इंफुलेंसर रोहित दलाल समेत 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान AAP में शामिल

 

शादी हो जाने के बाद जब लड़की को विदा करने के नाम दुल्हन को जेवर व गहना आदि मिलता था तो दुल्हन मौका पाकर वह सब लेकर फरार हो जाया करती थी. उसके बाद इस गेंग का मुखिया प्रदीप व एक अन्य सदस्य लड़की गायब हो जाते थे और इस घर में मालती नाम की महिला दुल्हन की माता या मौसी बनाकर अपना काम करती थी. यह गिरोह पूरी तरह से आपस में रिश्तेदार बनकर शादी किया करते थे.

डीसीपी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक लड़की को इन लोगों के द्वारा अपने गैंग में जानबूझकर शादी का शादी का झांसा देकर फसाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों द्वारा शिकायत की गई। जिसके बाद सर्विलांस टीम व पुलिस की सूझबूझ व ततपरता से उस लड़की को सल बरामद कर दिया गया और इस लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया एवं सदस्यों को गिरफ्तार किया गया ।इस गैंग का मुखिया प्रदीप और आमिर की पत्नी आम इस ग्रुप के मुख्य सदस्य हैं, यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं और यह अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ।फरार चल रही अनम की तलाश की जा रही है ,जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जाएगा।

INPUT: BHUPESH PRATAP

Read More
{}{}