Noida Crime News: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सिविल इंजीनियर आसमा खान (प्रोजेक्ट मैनेजर) की हत्या कर दी गई. अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे द्वारा डायल 112 के माध्यम से दी गई. सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 वर्षीय आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष) है, जो कि सी-154, सेक्टर-15 में रहता था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस से पूछताछ में कातिल पति नुरुल्लाह हैदर ने चौंकाने वाले खुलासा किया. आरोपी को पत्नी का अवैध संबंध का शक था. उसने कहा कि वो हमेशा फोन पर लगी रहती थी. उसने कहा कि वो सो रही थी, मैंने हथौड़े से सिर पर वार किया. वो बेहोश हो गई फिर मैंने उसका गला रेत दिया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ आंकड़े नहीं, हकीकत है ये! दिल्ली में हर दिन औसतन 20 शिशु तोड़ रहे हैं दम
पुलिस ने बताया कि आसमा खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पहले महिला के सिपर हथौड़े के वार से आसमा कोमा में चली गई, जिसके बाद उसका गला रेता गया था. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
Input: Vijay Kumar