Noida News: नोएडा लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. नोएडा की सड़कों पर जल्द ही डबल डेकर बस दौड़ती नजर आएंगी. पहले 2 बसें मोरेना डिपो से लेकर परी चौक तक चलेंगी. फिर जरूर के हिसाब से जेवर तक चलाई जाएंगी. प्रेबंधन को जल्द ही बस मिल जाएंगी. शासन के स्तर पर राज्य में पहले चरण में 20 बसों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि इनमें से 2 बसों का संचालन नोएडा से किया जाएगा. जेवर की तरफ भी यात्रियों की संख्या पर्याप्त है.
जल्द शुरू होगी बस सेवा
सूत्रों से पता चला है कि 2 दिन पहले ही शासन स्तर की बैठक हुई. गौतमबुद्ध नगर 2 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. इसका प्रयोग 2 बसों से किया जा रहा है.
जैसे ही यह प्रयोग सफल हो जाएगा डबल डेकर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएंगी. मोरना से परी चौक और जेवर तक इस समय CNG बसें चल रही है. ये बसें सेक्टर -37 से परी चौक तक भी चलतीं हैं. बता दें कि इस रूट पर बसों के संचालन की प्रक्रया तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें- वन नेशन-वन इलेक्शन से होगी 8 लाख करोड़ की बचत, प्रबुद्ध समागम में उठा मुद्दा उठा
चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार
मोरना डिपो में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं. जैसे ही यहां विद्युत कनेक्शन हो जाएगा तैसे ही बसों की चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. अलीगढ़, आगरा समेत अन्य जनपद से होकर अपनी जगह की ओर जाने वाली इलेक्ट्रिक बसें भी यहां पर चार्ज हो जाएंगी.