Crime News: नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ लखनावली जाने वाले रास्ते पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी. अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से आए और पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज करते हुए भागने लगे.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है. घायल बदमाश की पहचान विवेक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के थाना सबौर स्थित गांव फरका का रहने वाला है. इन दिनों नोएडा के ग्राम कुलेसरा में रह रहा था. विवेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस ने विवेक के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. जिसमें एक चांदी की चेन, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी मेंहदी छल्ला (सफेद धातु), एक नथ (पीली धातु), 4000 रुपये नकद, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस शामिल हैं. पुलिस की जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के हल्दौनी गांव के एक बंद मकान में चोरी हुई थी, जिसमें ज्वेलरी और नकदी गायब हुई थी. उसी मामले में इन बदमाशों पर शक था और आज की मुठभेड़ में यह स्पष्ट हो गया कि वही लोग इस चोरी के पीछे थे. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकारी दी कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है.
इनपुट- भूपेश प्रताप
ये भी पढ़िए- हरियाणा के किस शहर को बावड़ियों और तालाबों के नगर के नाम से जाना जाता है?