Noida News: थाना फेज-2 क्षेत्र में पुलिस और मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गिरोह के 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि 3 अन्य को पुलिस ने कांबिंग के दौरान दबोच लिया. पुलिस ने इनसे चोरी किए गए 2 आरआरयू, हथियार, और मोबाइल टावरों में चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.
कैसे हुआ खुलासा?
DCP नोएडा सेंट्रल के अनुसार, थाना फेज-2 की पुलिस टीम सेक्टर-88 के मंडी सर्विस रोड के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक वैगनआर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों, राहुल शर्मा और नीरज कुमार — को गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.फायरिंग के बाद बाकी 3 बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में कांबिंग अभियान चलाया और लविश कुमार, विक्रांत चौहान और पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि ये सभी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण जैसे RRU चोरी करते थे.
ये भी पढ़ें- एक्शन में हरियाणा सरकार, 450 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की होगी वापसी
क्या मिला बदमाशों के पास से?
पुलिस ने इनके कब्जे से 2 चोरी के RRU, 3 चाकू, 2 देसी तमंचे, कारतूस, 1 वैगनआर कार और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. ये उपकरण मोबाइल टावरों से चोरी के दौरान इस्तेमाल होते थे.पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस गिरोह के खिलाफ नोएडा और आसपास के थानों में 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह की योजना शहर में एक और वारदात को अंजाम देने की थी, लेकिन समय पर पुलिस की सक्रियता से उन्हें दबोच लिया गया. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सघन चेकिंग और निगरानी का नतीजा है. गिरोह को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.
Input- Vijay Kumar