Noida Encounter: नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में 11 मार्च की रात को पुलिस और 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक को बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा में पुलिस की पकड़ में आया. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल फोन और 1 चोरी की बाइक बरामद की गई है.
ऐसे पकड़ा पुलिस नें बदमाशों को
रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर 58 पुलिस टीम उस रात विशनपुरा मंडी के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और बाइक अनकंट्रोल होकर गिर गई. खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गोली मार दी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा. दूसरा बदमाश भागने में सफल हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ देर बाद पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना क्रूज सेवा जल्द होगी शुरू, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
बदमाशों पर पहले के भी है अपराधिक मामले
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान शकील के रूप में की है, जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी का निवासी है. दूसरे आरोपी की पहचान फरीद के रूप में हुई, जो अलीगढ़ का निवासी है. फिलहाल दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रह रहा था. शकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 5 चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. इनमें से 1 मोबाइल फोन मोटोरोला ब्रांड का था, जिसके बारे में पता चला कि यह फोन थाना सेक्टर 58 के एक मामले में लूटा गया था. वहीं, बरामद बाइक के बारे में जानकारी मिली कि इसे लेकर दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज है. बता दें कि शकील और फरीद दोनों शातिर अपराधी हैं. इन दोनों पर चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. उनके खिलाफ पहले से ही दिल्ली और नोएडा में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इन दोनों के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच कर रही है