trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02498764
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Fire: अशोक विहार में स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, फायर विभाग ने 25 मिनट में पाया काबू

नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित अलोक विहार के एक अपार्टमेंट के 6वें फ्लोर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग एक टावर में बंद फ्लैट में लगी थी.

Advertisement
Noida Fire: अशोक विहार में स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, फायर विभाग ने 25 मिनट में पाया काबू
Deepak Yadav|Updated: Nov 03, 2024, 11:27 AM IST
Share

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित अलोक विहार के एक अपार्टमेंट के 6वें फ्लोर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग एक टावर में बंद फ्लैट में लगी थी. सूचना के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. 

6वें फ्लोर पर लगी आग 
मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के टावर एफ-3 के 6वें फ्लोर पर स्थित एक बंद फ्लैट, जिसका नंबर 3255 था, उसमें अचानक से आग भड़क उठी. आग जिस समय फ्लैट में लगी थी, उस समय फ्लैट बंद था. आसमान के लोगों ने फायर विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

20 से 25 मिनट में बुझा दी आग 
फायर विभाग के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई. घटनास्थल पर चार दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में करीब 20 से 25 मिनट तक का समय लगा. वहीं हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है. लेकिन फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

आग लगने की वजह का नहीं चला पता 
वहीं अभी तक आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आई है. लेकिन जिला दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बालकनी की तरफ से नहीं बल्कि आग फ्लैट के अंदर की तरफ से लगी थी. ऐसा प्रतीत होता है कि वह लोग जला हुआ दीपक फ्लैट में छोड़ गए थे या फिर कोई शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है

Read More
{}{}