trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02654320
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: गौर सिटी 2 में सनसनीखेज घटना, कुत्ते को लिफ्ट में चढ़ाने से मना करने पर महिला ने 8 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से पीटा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 सोसाइटी से एक मामला सामने आया है, जहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 वर्षीय मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया.

Advertisement
Noida News: गौर सिटी 2 में सनसनीखेज घटना, कुत्ते को लिफ्ट में चढ़ाने से मना करने पर महिला ने 8 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से पीटा
Zee Media Bureau|Updated: Feb 20, 2025, 07:08 PM IST
Share

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 सोसाइटी के 12th एवेन्यू में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक महिला ने 8 वर्षीय बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया. यह घटना लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 8 वर्षीय बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट से अपने फ्लैट की ओर जा रहा था. इस दौरान, एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में चढ़ी. महिला के कुत्ते के बिना सुरक्षा उपकरण होने के कारण बच्चा डर गया और उसने महिला से कुत्ते को लिफ्ट में न चढ़ाने की विनती की. इसके बावजूद महिला ने उसकी बात अनसुनी कर दी और उसे लिफ्ट से बाहर खींच लिया।. आरोप है कि महिला ने बच्चे को थप्पड़ मारे और जानबूझकर सीसीटीवी कैमरे के नजर से बचने के लिए बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचा. सोसायटी के लोगों का कहना है कि यह महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवादों में रही है.

DCP ने दी जानकारी 
घटना के बाद सोसायटी के लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए और सोसायटी के गेट पर रात को विरोध प्रदर्शन भी किया. सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया.DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले यमुना का आशीर्वाद लेने वासुदेव घाट जाएंगी CM रेखा गुप्ता

अवैध रूप से चला रही थी कुत्तों का डे केयर
पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला सोसाइटी में अवैध रूप से कुत्तों का डे केयर चला रही है और उसके पास लगभग आधा दर्जन कुत्ते हैं जो सोसाइटी में खुलेआम घूमते रहते हैं. इससे बच्चों के साथ कई बार समस्याएं  होती रही हैं. इसके अलावा महिला पर यह आरोप भी है कि वह NGO के नाम पर लोगों को धमकाती है. पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि महिला के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. रेजिडेंट्स का कहना है कि महिला झूठे आरोप लगाकर लोगों को फंसाने की धमकी देती है. लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि महिला पहले भी कई बार पुलिस थाने से छूट चुकी है. अब रेजिडेंट्स चाहते हैं कि महिला को कड़ी सजा दी जाए.

Read More
{}{}