trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02711656
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: आनंदीबेन पटेल ने HPV टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ, 506 छात्राओं का टीकाकरण

HPV vaccination: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित एचपीवी टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के  तौर पर  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  मौजूद रही. 

Advertisement
Noida News: आनंदीबेन पटेल ने HPV टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ, 506 छात्राओं का टीकाकरण
Zee News Desk|Updated: Apr 09, 2025, 10:10 PM IST
Share

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 91 में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित एचपीवी टीकाकरण अभियान का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में राज्यपाल ने बच्चियों और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए देश में तेजी से बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर जागरूकता फैलाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि अगर हम पाप-पुण्य में विश्वास रखते हैं, तो बच्चियों को इस बीमारी से बचाना सबसे बड़ा पुण्य होगा. उन्होंने HPV वैक्सीन को भविष्य में निवेश बताते हुए सांसदों से अपील की कि यह प्रस्ताव देश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाया जाए, ताकि इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता दी जा सके. राज्यपाल ने यह भी कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर नागरिक स्वस्थ होगा. उन्होंने कंपनियों से CSR फंड का प्रयोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने की अपील की, ताकि समाज का हर वर्ग सशक्त बन सके.

छात्राओं को दिए गए लैपटॉप, ट्राइसाइकिल
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, ट्राइसाइकिल, टूलकिट और टैबलेट वितरित किए गए. साथ ही छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी प्रदान की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया. राज्यपाल ने वैक्सीनेशन सेंटर तथा अल ग-अलग विभागों के स्टाल्स का निरीक्षण किया और सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी देखा.
उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से अच्छे संस्कार देना जरूरी है, क्योंकि बच्चे ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं. उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव की भी सलाह दी और बाल साहित्य को बढ़ावा देने की बात कही.

ये भी पढ़ें- छात्र दें ध्यान, JMI में आवेदन की लास्ट डेट कल, जानें कैसे करें आवेदन

इतनी छात्राऔं का किया गया टीकाकरण
इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने सर्वाइकल कैंसर और HPV वैक्सीन के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. कार्यक्रम में कुल 506 छात्राओं का टीकाकरण किया गया.

Read More
{}{}