trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02563009
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Crime News: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का देते थे झांसा

Noida News Hindi: पुलिस और साइबर सेल ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी लोगों को पीएनबी मैट लाइफ की बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे. आरोपी कई बार पॉलिसी धारकों को रिकवरी के नाम पर डराते थे.

Advertisement
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी
Vipul Chaturvedi|Updated: Dec 17, 2024, 08:35 PM IST
Share

Insurance Policy Renew Fraud: नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीमाधारकों से धोखधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी लोगों को पीएनबी मैट लाइफ की बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे.पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल और बीमा पॉलिसी संबंधी कई कागजात बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज कुमार सिंह, कुशाग्र पांडेय, राजपाल सिंह और राहुल यादव शामिल हैं. ये चारों आरोपी सेक्टर-11 के एफ-58 में स्थित एक कार्यालय से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.

रिकवरी का दिखाते थे डर 
यह गैंग बीमा धारकों के पॉलिसी से जुड़े कागजात हासिल करने के बाद उसे रिन्यूअल के नाम पर लोगों को झांसा देता था. पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य पॉलिसी धारकों को लुभाने के लिए आकर्षक पैकेज का प्रस्ताव देते थे. कई बार पॉलिसी धारकों को रिकवरी के नाम पर डराया जाता था, जिससे लोग झांसे में आकर पैसे ट्रांसफर कर देते थे.

विभिन्न राज्यों में ठगी का नेटवर्क
गिरोह महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर किराये पर ऑफिस लेकर कॉल सेंटर चलाया था. पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

 

Read More
{}{}