trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02670113
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: काउंटी ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, नोएडा-गाजियाबाद के कुल 30 लोकेशन पर 30 टीमें कर रहीं छापेमारी

नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमों ने बुधवार को वेस्ट यूपी के विभिन्न शहरों में काउंटी ग्रुप से जुड़े कारपोरेट ऑफिस पर छापेमारी की.

Advertisement
Noida News: काउंटी ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, नोएडा-गाजियाबाद के कुल 30 लोकेशन पर 30 टीमें कर रहीं छापेमारी
Zee News Desk|Updated: Mar 05, 2025, 04:58 PM IST
Share

Noida News: नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमों ने बुधवार को वेस्ट यूपी के विभिन्न शहरों में काउंटी ग्रुप से जुड़े कारपोरेट ऑफिस पर छापेमारी की. यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य कंपनी के वित्तीय लेन-देन में संभावित हेरफेर की जांच करना है. 

सेल कंपनी में हेरफेर का संदेह
सूत्रों के अनुसार, काउंटी ग्रुप की सेल कंपनी के जरिए वित्तीय हेरफेर की आशंका जताई जा रही है. यह माना जा रहा है कि कंपनी ने कैश में ट्रांजैक्शन दिखाकर टैक्स में हेराफेरी की है. इनकम टैक्स विभाग ने लंबे समय से कंपनी के अकाउंट पर नजर रखी हुई थी, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

नोएडा के प्रोजेक्ट्स का विवरण
नोएडा में काउंटी ग्रुप के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी मूल आवंटन काउंटी के नाम पर नहीं है. इन प्रोजेक्ट्स में फ्लैट निर्माण और ब्रांडिंग की गई है. सेक्टर-121 में क्लियो काउंटी का आवंटन आईवीआर सीएल के नाम पर है, जबकि सेक्टर-115 का प्रोजेक्ट एंबियंस के नाम पर आवंटित है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल नहीं आएगी बाढ़, प्रवेश ने नाव से किया यमुना का निरक्षण

कैश ट्रांजैक्शन की जानकारी
कंपनी के फ्लैट की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है, जिससे बड़े अमाउंट में टैक्स में हेरफेरी की गई. इसके अलावा, कोलकाता में शेल कंपनियां बनाकर पैसे को डायवर्ट करने के साक्ष्य भी इनकम टैक्स विभाग को मिले हैं. कंपनी का कारपोरेट ऑफिस सेक्टर-132 में स्थित है, जहां टीम ने लैपटॉप और अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की जांच की है. अब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

सर्च ऑपरेशन का विस्तार
इस सर्च ऑपरेशन में नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी छापेमारी जारी है. कुल मिलाकर 30 लोकेशन पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 30 टीमों का योगदान है. यह सर्च लंबे समय तक चलने की संभावना है, जिससे कंपनी के वित्तीय मामलों की गहराई से जांच की जा सके. 

Read More
{}{}