trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02147918
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: नोएडा के इस हॉस्टल में मची अफरा-तफरी, 200 से अधिक छात्र हुए फूड प्वॉइजनिंग का शिकार

Noida News: नोएडा में स्थित एक हॉस्टल में खाना खाने से 200 से अधिक बच्चों की तबियत अचानक खराब हो गई. इसके बाद सभी बच्चों को नोएडा के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि सभी का इलाज चल रहा है और सभी छात्र खतरे से बाहर हैं.

Advertisement
Noida News: नोएडा के इस हॉस्टल में मची अफरा-तफरी, 200 से अधिक छात्र हुए फूड प्वॉइजनिंग का शिकार
Nikita Chauhan|Updated: Mar 09, 2024, 11:13 AM IST
Share

Noida News: ग्रेटर नोएडा में उसे वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां पर मौजूद लॉयड कॉलेज के छात्र फूड प्वॉइजनिंग का शिकार होने लगे. करीब 200 से भी अधिक बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, यह सभी छात्र लायड कॉलेज के छात्र हैं और ग्रेटर नोएडा में स्थित आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल में रहते हैं. देर रात खाना खाने के बाद अचानक ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में भर्ती छात्र पियूष ने बताया कि रात में उन लोगों ने खाना खाया उसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती तुषार ने बताया कि करीब 200 से 250 बच्चे हैं, जिन्होंने रात में हॉस्टल का खाना खाया और कुछ देर बाद अचानक ही उनकी सभी की तबीयत अचानक से खराब होने लगी. उन्हें कैलाश अस्पताल समेत दो से तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वहीं कैलाश अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल के करीब 47 बच्चे उनके अस्पताल में भर्ती हैं,  जिन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी, सभी का इलाज चल रहा है और सभी छात्र खतरे से बाहर हैं.

(इनपुटः विजय कुमार)

Read More
{}{}